Bharat Express

क्या PM मोदी के साथ दिख रही महिला SPG कमांडो है? जानें वायरल तस्वीर की सच्चाई

वायरल तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी के साथ दिख रही महिला अधिकारी SPG की कमांडो नहीं, बल्कि राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु की सुरक्षा टीम की सदस्य हैं. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर गलत संदर्भ में शेयर की जा रही है.

PM Modi Viral Picture

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक महिला अधिकारी नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये महिला स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की कमांडो हैं, जो प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात हैं. इस दावे को हवा तब मिली जब एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इसे “Lady SPG” कैप्शन दिया और फायर इमोजी भी लगाई.

Kangna PM Modi Picture

सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है दावा?

सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की सराहना कर रहे हैं. उनका कहना है कि महिला अधिकारी का प्रधानमंत्री की सुरक्षा में होना, महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है.

हकीकत क्या है?

26 नवंबर 2024 को संविधान दिवस के मौके पर संसद भवन में “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” समारोह का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कई गणमान्य हस्तियां शामिल हुईं.

Picture 1

वायरल तस्वीर में दिख रही महिला अधिकारी दरअसल राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु की सुरक्षा टीम का हिस्सा हैं. समारोह के दौरान ली गई कई अन्य तस्वीरों से स्पष्ट होता है कि यह अधिकारी राष्ट्रपति के साथ हर समय मौजूद थीं.

Picture 2

जब सभी गणमान्य लोग केंद्रीय कक्ष की ओर जा रहे थे, तब भी महिला अधिकारी राष्ट्रपति के पीछे नजर आईं. वायरल तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी और महिला अधिकारी एक फ्रेम में दिख रहे हैं, लेकिन यह कैमरा एंगल का खेल है. इस तस्वीर को ऐसे क्रॉप किया गया है कि महिला अधिकारी प्रधानमंत्री की सुरक्षा टीम का हिस्सा लगती हैं. पूरा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Picture 3

क्या SPG में महिला कमांडो शामिल हैं?

बता दें कि SPG की क्लोज प्रोटेक्शन टीम में महिला कमांडो शामिल हैं. 2015 से SPG में महिला कमांडो की नियुक्ति हो रही है, और मौजूदा समय में लगभग 100 महिला कमांडो इस विशेष टीम का हिस्सा हैं. यह कोई नई बात नहीं है कि महिला अधिकारी प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति की सुरक्षा का जिम्मा संभालती हैं.

ये भी पढ़ें- भारतीय रेल नेटवर्क में 136 वंदे भारत ट्रेन सेवाएं शामिल, लोकसभा में सरकार ने दी जानकारी

वायरल तस्वीर में दिख रही महिला अधिकारी SPG की नहीं, बल्कि राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात PSO हैं. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर गलत संदर्भ में शेयर की जा रही है. जबकि SPG में महिला कमांडो का होना महिला सशक्तिकरण का मजबूत उदाहरण है, वायरल तस्वीर का दावा तथ्यों से परे है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read