Bharat Express

Congress की गारंटियों की नकल कर रही भजनलाल सरकार, जयराम रमेश ने बोला राजस्थान के नए CM पर हमला

Congress नेता जयराम रमेश ने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री पर हमला बोलना शुरू कर दिया है.

Congress: राजस्थान में हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं और नतीजों में जीत के बाद बीजेपी की सरकार बनी है. पार्टी ने भजनलाल शर्मा को सीएम बनाया है. दूसरी ओर कांग्रेस लगातार बीजेपी की नीतियों के चलते भजनलाल शर्मा पर हमलावर है. इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बड़ा बयान दिया है और सीएम भजनलाल शर्मा पर कांग्रेस की योजनाओं की नकल करने का आरोप लगाया है. जयराम रमेश ने कहा है कि सीएम भजनलाल शर्मा कांग्रेस की गारंटियों को जनता तक चिपका रहे हैं.

दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने BJP पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी भले ही राजस्थान का विधानसभा चुनाव हार गई, लेकिन बीजेपी हमारी गारंटियों की ही नकल कर रही है. कल घोषणा की गई कि राज्य में 1 जनवरी से LPG सिलेंडर 450 रुपए में दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-Vivo Money Laundering Case: वीवो के अधिकारियों की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने की 5 दिन हिरासत बढ़ाने की मांग

यह भी पढ़ें-PFI Money Laundering Case: पटियाला हाउस कोर्ट ने PFI के 5 सदस्यों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

उन्होंने कहा हालांकि कांग्रेस राज्य के 1.4 करोड़ परिवारों को 500 में LPG सिलेंडर देने वाली थी, लेकिन बीजेपी सरकार करीब 70 लाख परिवारों को ही 450 रुपए में गैस सिलेंडर देगी. यह कब से लागू होगा इसके लिए तो इंतजार करना होगा, लेकिन यह निस्संदेह कांग्रेस पार्टी की जीत है, जिसने सबसे पहले रसोई गैस की कीमत घटाकर 500 रुपए किया था. यह बीजेपी सरकार बनने के बाद से कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार बनाए गए दबाव का भी नतीजा है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read