Bharat Express

जम्मू-कश्मीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, परफ्यूम बोतल बमों के साथ पकड़ा गया लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी यासिर

एक जुलाई से बाबा बर्फानी अमरनाथ की यात्रा शुरू हो गई है. इस बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी यासिर को परफ्यूम बोतल बमों के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

Jammu Kashmir:परफ्यूम बोतल बमों के साथ लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी यासिर गिरफ्तार

Jammu Kashmir:परफ्यूम बोतल बमों के साथ लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी यासिर गिरफ्तार

Jammu Kashmir: एक जुलाई से बाबा बर्फानी अमरनाथ की यात्रा शुरू हो गई है. इस यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं और लोगों की सुरक्षा को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में पुलिस बलों की बड़े स्तेर पर तैनाती की गई है. चप्पे-चप्पे पर यहां की पुलिस के साथ भारतीय सेना के जवान भी तैनात है. इस बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी यासिर को परफ्यूम बोतल बमों के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

Jammu Kashmir: काइमोह के गुलशनाबाद का रहने वाला है यासिर- श्रीनगर पुलिस

श्रीनगर पुलिस के अनुसार, परफ्यूम बोतल बम के साथ आतंकी संगठन को सहयोग करने वाले यासिर को बटमालू बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने ट्वीट कर भी इसकी जानकारी दी. श्रीनगर पुलिस के अनुसार, आरोपी का नाम यासिर अहमद इट्टू है जो कि राशिद इट्टू का बेटा है. यह काइमोह के गुलशनाबाद का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि यासिर के पास से चार परफ्यूम आईईडी(इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किए गए हैं.

वहीं, आरोपी आतंकी संगठन का सहयोगी के खिलाफ बटमालू थाने में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज की गई है. पुलिस यासिर को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- Vande Bharat Express: कर्नाटक में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पत्थरबाजी, RPF ने शुरू की जांच

पहले भी बरामद किए गए हैं परफ्यूम बम

पुलिस के मुताबिक पहले भी ऐसे परफ्यूम बमों की बरामदी की गई है. मालूम हो कि इसी साल फरवरी में 2 तारीख को शिक्षक से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी बने से एक आरोपी से परफ्यूम बोतल की बरामदी की गई थी. बता दें कि जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा केंद्र सरकार के लिए महत्वपूर्ण रही है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read