Bharat Express

Lok Sabha Election: 2024 के लिए PM फेस होंगे नीतीश कुमार! महागठबंधन के मंच से ऐलान की तैयारी

Nitish Kumar: महागठबंधन के सूत्रों ने बताया कि सत्तारूढ़ सहयोगी RJD ने भी इस कदम का समर्थन किया है. हालांकि, मीडिया ने इस मामले पर नीतीश कुमार से पूछा तो उनका जवाब था कि सब फालतू बात है.

Lok Sabha Election

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फोटो ट्विटर)

Lok Sabha Election: अंग्रेजी अखबार द हिंदू की मानें तो जेडीयू नीतीश कुमार को पीएम फेस घोषित कर सकती है. मिशन 2024 का आगाज जेडीयू नीतीश कुमार के पीएम फेस से करने की तैयारी में है. द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महागठबंधन के 7 दलों की ओर से 25 फरवरी को बिहार के पूर्णिया में एकजुटता रैली होने जा रही है.

इस रैली में महागठबंधन की ओर से 2024 के लिए नीतीश कुमार को पीएम पद के चेहरे के रूप में प्रोजेक्ट किया जा सकता है. यह जानकारी द हिंदू को जेडीयू के नेता और नीतीश मंत्रिमंडल में मंत्री ने नाम नहीं छापने की शर्त पर दी है.

महागठबंधन के सूत्रों ने बताया कि सत्तारूढ़ सहयोगी RJD ने भी इस कदम का समर्थन किया है. हालांकि, मीडिया ने इस मामले पर नीतीश कुमार से पूछा तो उनका जवाब था कि सब फालतू बात है.

बता दें कि, साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्म है. पूरे देश में क्षेत्रीय और छोटे दलों को एक मंच पर लाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्टिव हैं.

ये भी पढ़ें: Congress: रायपुर अधिवेशन में ‘मिशन 2024’ की रणनीति बनाएगी कांग्रेस, CWC में हो सकती है कई नेताओं की एंट्री

आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने बताया कि हमारी एकजुटता रैली में महागठबंधन के सभी सात घटक दलों के नेता, समर्थक और कार्यकर्ता शामिल होंगे. उन्होंने आगे बताया कि राज्य के सामाजिक ताने-बाने को खराब करने की कोशिश कर रही सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एकजुट करने की जरूरत है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read