Bharat Express

कोयला घोटाला: झारखंड के दो कोयला ब्लॉक आवंटन में 5 आरोपी दोषी करार, 4 अक्टूबर को सजा की सुनवाई

कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार के दौरान झारखंड में स्थित हुटार सेक्टर सी और हुरिलोंग कोयला ब्लाक के आवंटन से संबंधित है. सीबीआई ने आरोप लगाया था कि कोयला मंत्रालय को क्षमता व भूमि आदि के बारे में गलत जानकारी दी गई थी.

The Rouse Avenue Court delhi

राजधानी दिल्ली स्थित राऊज एवेन्यू कोर्ट

झारखंड से संबंधित दो कोयला ब्लाकों के आवंटन में कथित घोटाले से जुड़े मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट ने पांच आरोपियों को दोषी ठहराया हैं. राऊज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अरुण भारद्वाज ने कोयला घोटाले से संबंधित 17वें मामले में रूंगटा प्रोजेक्ट लिमिटेड, इसके तत्कालीन प्रबंध निदेशक आर एस रूंगटा, संजय रूंगटा,टीएम अच्युतन और शंभूनाथ को दोषी ठहराया है.

कोर्ट सजा के बिंदु पर 4 अक्टूबर को सुनवाई करेगा. यह मामला केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार के दौरान झारखंड में स्थित हुटार सेक्टर सी और हुरिलोंग कोयला ब्लाक के आवंटन से संबंधित है. सीबीआई ने आरोप लगाया था कि कोयला मंत्रालय को क्षमता व भूमि आदि के बारे में गलत जानकारी दी गई थी.


ये भी पढ़ें- J&K Election 2024: अंतिम चरण में 39 लाख से अधिक मतदाता 415 उम्मीदवारों के भाग्य का करेंगे फैसला


ये भी पढ़ें- MUDA Scam Case: सीएम सिद्धारमैया पर FIR के बाद उनकी पत्नी प्लॉट छोड़ने को तैयार, पत्र लिखकर कही ये बात


ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर (एनएच-44) को खोलने की मांग, हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को दिल्ली पुलिस कमिश्नर से संपर्क करने को कहा


ये भी पढ़ें- 1984 सिख विरोधी दंगा मामला: जगदीश टाइटलर ने निचली अदालत के आदेश को हाई कोर्ट में दी चुनौती


-भारत एक्सप्रेस

Also Read