मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी
बृजेश गुप्ता
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महराजगंज (Maharajganj) में एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 16 किलोग्राम चरस बरामद की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कुल कीमत करीब ₹9 करोड़ अस्सी लाख रुपए बताई जा रही है. जानकारी सामने आ रही है कि तस्कर नेपाल के माध्यम से दिल्ली तक चरस पहुंचाते थे. फिलहाल पुलिस गैंग के अन्य लोगों की तलाश कर रही है और इस मामले में और भी पूछताछ जारी है. इस पूरे गिरोह में एक महिला का नाम भी सामने आ रहा है.
मामले की पूरी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ ने मीडिया को जानकारी दी कि, महराजगंज जनपद की एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 16 किलोग्राम चरस बरामद की है. बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब ₹9 करोड़ अस्सी लाख आंकी गई है. उन्होंने आगे बताया कि, एसओजी और पुलिस ने एक नेपाल और एक महाराजगंज जनपद के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इन लोगों के कब्जे से क्रमशः साढे आठ किलोग्राम और साढ़े 7 किलोग्राम चरस बरामद की गई है. इस तरह से दोनों के पास से कुल 16 किलोग्राम चरस बरामद की गई है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 9 करोड़ 80 लाख रुपये कीमत आंकी जा रही है.
पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि नेपाल से चरस को दिल्ली तक पहुंचाया जाता था. इस पूरे गिरोह में एक महिला का भी नाम सामने आया है. पुलिस पूरे गिरोह को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है. तो वहीं गिरफ्तार तस्करों से भी उनके अन्य साथियों की पूछताछ की जा रही है. वे कहां-कहां चरस सप्लाई करते थे. इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.