Bharat Express

एक बार फिर खुदकुश हमले से दहला काबुल,19 लोगों की मौत,शिक्षण संस्थान को बनाया निशाना

काबुल के शिक्षण संस्थान पर खुदकुश हमला

काबुल- अफगानिस्तान की राजधानी काबुल आज एक बार फिर बम धमाके से दहल उठी.ये धमाका( Blast) शुक्रवार की सुबह एक शिक्षण संस्थान के नजदीक हुआ.  इस आत्मघाती हमले (Suicide Bombing) में अभी तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हमले में कम से कम 27 लोग घायल भी हुए हैं. बताया गया है कि जिस वक्त यह बम धमाका हुआ, उसी वक्त शिक्षण संस्थान में में दर्जनों छात्र मौजूद थे और इम्तेहान की तैयारी कर रहे थे.

शियाओं को बनाया निशाना

काबुल से मिल रही खबरों के मुताबिक यह धमाका पश्चिम काबुल के पासदश्त-ए-बारची में हुआ जो कि मुख्य रूप से शिया बहुल इलाका है.इसका मतलब ये है कि सुन्नी कट्टरपंथियों ने शियाओं को टारगेट किया जिसमें वह सफल रहे. इस इलाके में कई बार धमाके हो चुके हैं. अफगान पुलिस ने बताया है कि यहां बच्चे परीक्षा की तैयारी कर रहे थे तभी वहां एक आत्मघाती हमलावर आ गया. इस बम धमाके में 19 लोगों को जान चली गई है और 27 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

बिखरी पड़ी हैं लाशें

जहां ये धमाका हुआ वहां दर्जनों लोगों की लाशें बिखरी पड़ी हैं और लोगों की चीत्कार सुनाई पड़ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे की सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. आपको बता दें कि बीते कुछ महीनों में ही काबुल में कई बम धमाके हो चुके हैं जिनमें लोगों की जान जा चुकी है. इनमें से कुछ हमले आत्मघाती(Suicide Bombing) भी रहे हैं जिनमें हमलावर ने खुद को धमाके से उड़ाकर लोगों की जान ले ली.

शिक्षण संस्थान निशाने पर

फिलवक्त किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. पिछले साल दश्त-ए-बारची के पास ही हुए एक बम धमाके में कम से कम 85 लोग मारे गए थे. इसमें 300 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से ज़ख्मी हुए थे. मरने वालों और घायलों में ज्यादातर लड़कियां थी. इस साल अप्रैल के महीने में भी दो बम धमाके हुए थे जिनमें 6 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 20 लोग घायल हो गए. ज्यादातर हमलों में शिक्षण संस्थानों को ही निशाना बनाया जा रहा है.

आईएनएस/भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read