Bharat Express

कठुआ में एनकाउंटर: सेना ने 3 आतंकियों को किया ढेर, 4 जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

कठुआ के राजबाग में 27 मार्च से जारी एनकाउंटर में 3 आतंकी मारे गए और 4 जवान शहीद हो गए. जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली. सेना, BSF, CRPF और SOG का सर्च ऑपरेशन जारी.

Indian Army

J&K News: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के राजबाग इलाके में 27 मार्च से चल रही मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया गया है. इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों के 4 जवान शहीद हो गए. इनमें 3 जवान जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के थे. ये जवान गुरुवार को घायल हुए थे और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

शहीद होने वाले जवानों में तारिक हुसैन, जसवंत सिंह और बलविंदर सिंह शामिल हैं. चौथे जवान की पहचान अभी सामने नहीं आई है. घायलों को जम्मू मेडिकल कॉलेज (JMC) रेफर किया गया था. एनकाउंटर में DSP धीरज सिंह समेत 4 अन्य जवान घायल हुए हैं. उनका इलाज उधमपुर के सैन्य अस्पताल में चल रहा है.

9 आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी

खुफिया सूत्रों के मुताबिक, राजबाग के जखोले गांव में करीब 9 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया. एनकाउंटर के दौरान 7 जवान घायल हो गए थे.

सूत्रों के अनुसार, मारे गए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के प्रॉक्सी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) से जुड़े थे. शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों ने एक बार फिर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सेना, BSF, CRPF और SOG की संयुक्त टीम इलाके में थर्मल इमेजिंग, ड्रोन, हेलिकॉप्टर, बुलेटप्रूफ वाहन और खोजी कुत्तों की मदद से आतंकियों की तलाश कर रही है.

23 मार्च से चल रहा ऑपरेशन

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, 23 मार्च को हीरानगर सेक्टर में आतंकियों के एक ग्रुप को सुरक्षाबलों ने घेर लिया था. हालांकि, वे वहां से भागने में सफल रहे. माना जा रहा है कि यही आतंकी बाद में सान्याल से जखोले गांव पहुंचे.

हीरानगर सेक्टर से यह गांव करीब 30 किमी दूर है. जैसे ही सुरक्षाबलों को जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत इलाके को घेर लिया और मुठभेड़ शुरू हो गई. इस दौरान दो और सैनिक घायल हुए, जिन्हें सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाके में अभी भी सुरक्षा बलों की सख्ती बनी हुई है. ऑपरेशन जारी है और अन्य आतंकियों की तलाश की जा रही है.


ये भी पढ़ें- सांसद इंजीनियर राशिद को संसद सत्र में भाग लेने के लिए 4 लाख जमा करने का आदेश


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read