डाॅ. अनी की लाइव शो के दौरान हुई मौत.
Kerala Agriculture Expert dies in Doordarshan Live Show Video: केरल से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक दूरदर्शन पर एक कार्यक्रम के दौरान कृषि विशेषज्ञ की मौत हो गई. मृतक कृषि विशेषज्ञ डाॅ. अनी दास थे। घटना शुक्रवार रात की है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार डाॅ. अनी शाम करीब साढ़े 6 बजे दूरदर्शन के कृषि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए थे. इस दौरान शो की एंकर ने उनसे किसानों से जुड़ा एक सवाल पूछा. सवाल का जवाब देते-देते ही कुर्सी पर उनकी गर्दन लटक गई. इसके बाद ब्राॅडकास्ट बंद किया गया.
#Agriculture expert dies after collapsing on live Doordarshan show in #Kerala https://t.co/X2Ozk2FAKn pic.twitter.com/PNUVUGf1oA
— Hindustan Times (@htTweets) January 13, 2024
कृषि एक्सपर्ट के तौर पर होते थे शामिल
इसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हालांकि मौत की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है. गौरतलब है कि अनी दास कोल्लम के रहने वाले थे. वे केरल लाइवस्टाॅक बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सेंटर फाॅर बायोरिसोर्सेज एंड एग्रीकल्चर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थे. वे अक्सर दूरदर्शन पर कृषि एक्सपर्ट के तौर पर शामिल होते थे.
लगातार बढ़ रहे हैं अचानक मौत के मामले
बता दें कि इन दिनों अचानक मौत से जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे हैं. 3 दिन पहले 9 जनवरी को यूपी के नोएडा में क्रिकेट मैच के दौरान एक 34 साल के इंजीनियर की विकास नेगी की मौत हो गई थी. हालांकि साथी खिलाड़ियों ने उन्हें सीपीआर देकर उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई. वहीं गुजरात में भी ऐसे ही हादसे लगातार सामने आ रहे हैं. प्रदेश में अब तक एक साल में 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई.