Bharat Express

केरल के प्रोफेसर की लाइव शो के दौरान मौत, एंकर ने सवाल पूछा और लुढ़क गई जिंदगी

Kerala Agriculture Expert dies in Doordarshan Live Show Video: केरल के कृषि एक्सपर्ट की दूरदर्शन के लाइव शो के दौरान मौत हर किसी को हैरान कर देने वाली है। हालांकि इस प्रकार अचानक मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

Kerala-Agriculture-Expert-dies-in-Doordarshan-Live-Show-Video

डाॅ. अनी की लाइव शो के दौरान हुई मौत.

Kerala Agriculture Expert dies in Doordarshan Live Show Video: केरल से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक दूरदर्शन पर एक कार्यक्रम के दौरान कृषि विशेषज्ञ की मौत हो गई. मृतक कृषि विशेषज्ञ डाॅ. अनी दास थे। घटना शुक्रवार रात की है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: बंगाल के पुरुलिया में तीन साधुओं को पीटा, भाजपा बोली- पालघर जैसी लिंचिंग, हिंदू सुरक्षित नहीं

जानकारी के अनुसार डाॅ. अनी शाम करीब साढ़े 6 बजे दूरदर्शन के कृषि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए थे. इस दौरान शो की एंकर ने उनसे किसानों से जुड़ा एक सवाल पूछा. सवाल का जवाब देते-देते ही कुर्सी पर उनकी गर्दन लटक गई. इसके बाद ब्राॅडकास्ट बंद किया गया.

कृषि एक्सपर्ट के तौर पर होते थे शामिल

इसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हालांकि मौत की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है. गौरतलब है कि अनी दास कोल्लम के रहने वाले थे. वे केरल लाइवस्टाॅक बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सेंटर फाॅर बायोरिसोर्सेज एंड एग्रीकल्चर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थे. वे अक्सर दूरदर्शन पर कृषि एक्सपर्ट के तौर पर शामिल होते थे.

यह भी पढ़ें: मैं भाग्यशाली हूं मुझे निमंत्रण मिला… राम मंदिर समारोह में क्यों शामिल होगा हिमाचल का दिग्गज परिवार?

लगातार बढ़ रहे हैं अचानक मौत के मामले

बता दें कि इन दिनों अचानक मौत से जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे हैं. 3 दिन पहले 9 जनवरी को यूपी के नोएडा में क्रिकेट मैच के दौरान एक 34 साल के इंजीनियर की विकास नेगी की मौत हो गई थी. हालांकि साथी खिलाड़ियों ने उन्हें सीपीआर देकर उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई. वहीं गुजरात में भी ऐसे ही हादसे लगातार सामने आ रहे हैं. प्रदेश में अब तक एक साल में 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई.

Bharat Express Live

Also Read