पुरुलिया में तीन साधुओं को भीड़ ने पीटा
West Bengal Purulia Mob Lynching with 3 Sadhu: पश्चिम बंगाल में पुरुलिया में तीन साधुओं की पिटाई का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार तीनों साधु यूपी के थे और मकर संक्रांति पर स्नान के लिए गंगासागर जा रहे थे. घटना 11 जनवरी गुरुवार की है. घटना के बाद राजनीति बढ़ गई है. भाजपा ने सत्ताधारी टीएमसी पर जमकर निशाना साधा है. भाजपा ने ट्वीट कर कहा कि सीएम ममता बनर्जी को शर्म आनी चाहिए. वे साधुओं की पिटाई पर चुप्पी साधकर बैठी है. क्या साधु टीएमसी के राजनीतिक तराजू में फिट नहीं बैठते हैं?
भाजपा सोशल मीडिया सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा कि बंगाल के पुरुलिया में पालघर जैसी लिंचिंग हुई है. साधु स्नान के लिए गंगासागर जा रहे थे. पीटने वाले टीएमसी से जुड़े हैं. ममता सरकार शाहजहां शेख जैसे भ्रष्टाचारी नेताओं को तो सुरक्षा दे रही हैं लेकिन साधुओं को पीटा जा रहा है. हिंदुओं के साथ लगातार अत्याचार हो रहा है.
Absolutely shocking incident reported from Purulia in West Bengal. In a Palghar kind lynching, sadhus traveling to Gangasagar for Makar Sankranti, were stripped and beaten by criminals, affiliated with the ruling TMC.
In Mamata Banerjee’s regime, a terrorist like Shahjahan Sheikh… pic.twitter.com/DsdsAXz1Ys— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) January 12, 2024
बंगाल में कानून-व्यवस्था में चरमरा गई है- पूनावाला
वहीं भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि टीएमसी के गुंडों ने तीनों साधुओं को बुरी तरह से पीटा. उन्होंने पूछा क्या ये हिंदुओं के खिलाफ क्राइम नहीं हैं? बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है. बंगाल के हालात काफी डरावने हो चुके हैं. यह आम जन मानुस सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने इस घटना को महाराष्ट्र के पालघर से जोड़ दिया. पूनावाला ने इस घटना को पालघर पार्ट-2 करार दिया.
जानकारी के अनुसार साुधओं ने गंगासागर के लिए यूपी से एक गाड़ी किराए पर ली थी. वे तीन लड़कियों से गंगासागर जाने का रास्ता पूछ रहे थे. इस पर लड़कियां डर कर भाग गईं. इस दौरान भीड़ ने साधुओं को बच्चे अपहरण करने वाले समझकर पिटाई शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
#WATCH | On ED summon to Delhi CM Arvind Kejriwal, BJP spokesperson Shehzad Poonawalla says, "Arvind Kejriwal has been issued the summons for the fourth time as per the media reports…Why is it that the Congress party is standing in support of the case against you and saying you… pic.twitter.com/nSoo7OQ3kh
— ANI (@ANI) January 13, 2024
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.