₹52,499 में मिल रहा iPhone 13, यह अब तक की सबसे कम कीमत, खरीदें
Amritpal Dirty chat: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की तलाश जारी है. समय के साथ-साथ अमृतपाल के कई सारे राज सामने आ रहे हैं. हाल ही में उसका हुलिया बदलकर भागने का वीडियो सामने आया था. वहीं अमृतपाल का पाकिस्तान और ड्रग्स कनेक्शन के साथ तो खुलासा पहले ही सामने आ चुका है. अब उसका एक और बड़ा खुलासा सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. पुलिस को अमृतपाल की डर्टी चैट्स मिली हैं. अभी तक तो अमृतपाल के युवाओं को भड़काने की बातें सामने आ रही थीं वहीं अब उसकी काली करतूतें भी सामने आने लगी हैं.
अमृतपाल दावा करता था कि वो ड्रग्स के खिलाफ पंजाब में अभियान चला रहा था. लेकिन सच यह है कि वो खुद ड्रग्स रैकेट से जुड़ा हुआ था. इतना ही नहीं शादीशुदा होने के बावजूद अमृतपाल के कई लड़कियों से संबंध थे. वो लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाता था और उनके साथ डर्टी चैट्स करता था.
पुलिस ने जब अमृतपाल के इंस्टा अकाउंट को खंगाला को पता चला कि वो एक-दो नहीं, बल्कि कई लड़कियों के साथ संपर्क में था. कई लड़कियों के साथ अमृतपाल की एक्सट्रा मैरिटल अफेयर (Extra Marital Affairs) की बात चल रही हैं. इसके साथ ही उसकी चैट्स से पता चला है कि वह लड़कियों को अमृतपाल किस तरह धोखा देता था. उसका सबूत सामने आ गया है. सूत्रों के कहना है कि वह लड़कियों को फंसाकर उनके साथ डर्टी बात करता था और लड़कियों के साथ अपने फोटो शेयर करता था. अमृतपाल कई लड़कियों के जीवन से खेल रहा था और यही उसका असली चहेरा है.
बता दें कि अमृतपाल सिंह के पाकिस्तान और ISI से लिंक का खुलासा तो पहले ही हो चुका है. अब जांच के दौरान उसके ड्रग्स माफिया से कनेक्शन का भी खुलासा हुआ है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल जिस मर्सिडीज कार से घूमता था वो उसे ड्रग माफिया रवैल सिंह ने गिफ्ट की थी. रवैल सिंह नशा तस्करी में पकड़ा भी जा चुका है.
संसदीय कार्य मंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, "भारत सरकार की सिफारिश पर, माननीय…
बांग्लादेश की ऊर्जा जरूरत का बड़ा हिस्सा अडानी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL) से आता है,…
गौरतलब है कि इसी साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यूक्रेन यात्रा के…
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र में अभी 18 टेस्ट बचे हैं और पांच टीम अभी…
सुबह जब एयरपोर्ट कॉलोनी स्थित मंदिर के पुजारी दैनिक अनुष्ठान के लिए आए तो उन्हें…
फिटिस्तान –एक फिट भारत, भारत की सबसे बड़ी समुदाय-संचालित फिटनेस पहल है, जिसकी स्थापना मेजर…