लालकृष्ण आडवाणी.
Lal Krishna Advani: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है. बुधवार यानी 3 जुलाई को उनका स्वास्थ्य बिगड़ने पर दिल्ली के अपोलो अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. बता दें कि एक हफ्ते पहले भी उनकी हालत बिगड़ी थी, तब उनको एम्स में भर्ती कराया गया था.
वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी को रात 9 बजे डॉ. विनीत सूरी की निगरानी में अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। वे निगरानी में हैं और उनकी हालत स्थिर है: अपोलो अस्पताल pic.twitter.com/lJTcYxF6VT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2024
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, अपोलो अस्पताल में 96 वर्षीय पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी का इलाज डॉ. विनीत पुरी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता की हालत स्थिर है. इसके अलावा लालकृष्ण आडवाणी के ऑफिस की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि उन्हें रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-Hathras Stampede: हाथरस वाले बाबा का घिनौना सच आया सामने… गांव के एक चश्मदीद ने किया चौंकाने वाला खुलासा
बता दें कि इससे पहले 27 जून को भी एलके आडवाणी की तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें एम्स में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब उनके परिवार की ओर से कहा गया था कि उन्हें उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, उन्हें अगले ही दिन अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था.
इसी साल किया गया है भारत रत्न से सम्मानित
बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं का लम्बे समय से सामना कर रहे हैं. घर पर भी उनके स्वास्थ्य का लगातार चेकअप किया जाता है तो वहीं समय-समय पर रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाता है. लालकृष्ण आडवाणी को 30 मार्च 2024 को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आडवाणी के आवास पर जाकर उन्हें ये सम्मान दिया था.
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे. बता दें कि इसके लिए लालकृष्ण आडवाणी ने राष्ट्रपति और पीएम मोदी का आभार भी व्यक्त किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि यह न केवल उनका, बल्कि उनके आदर्शों और सिद्धांतों का भी सम्मान है. साल 2015 में लालकृष्ण आडवाणी को देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से भी नवाजा जा चुका है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.