
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव के परिवार के बीच तीखी राजनीतिक टक्कर देखने को मिल रही है. लेकिन मंगलवार को विधानसभा में नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर तीखा हमला बोला, जिसके जवाब में उनकी बेटी रोहिणी आचार्य खुलकर सामने आईं और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.
रोहिणी आचार्य का तीखा हमला
रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर नीतीश कुमार के खिलाफ तीखा हमला बोलते हुए भोजपुरी अंदाज में लिखा,
“अरे तू चुप रहअ न .. जादा मुंह मत फाड़-अ .. तोहरा त-अ बोले के मुंह नय हो.. तू ओकरे गोदी में जा बईठलअ जे तोहर डीएनए में खोट बतईल को .. आऊर तू त-अ सही हस्बेंडो न बन पईलअ , तू त-अ जेकर – तेकर नाम पर ट्रेन चलाबे के फेरा में अपन परिवार नाश लेल-अ .. तू तअ जोगाड़ के दम पर कुर्सी पर चमोकन माफिक चिपकल ह-अ , तीन नंबर के पार्टी के तीन नंबरिया जोगाडू नेता..”
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 25, 2025
सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाली रोहिणी ने इस बयान के जरिए जनता दल यूनाइटेड (JDU) और नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया.
नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच तीखी बहस
बिहार विधानसभा का बजट सत्र इस समय राजनीतिक उठापटक का केंद्र बना हुआ है. मंगलवार को सदन में विपक्ष के सदस्य आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इस विरोध का नेतृत्व कर रही थीं. इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी को संबोधित करते हुए कहा,
“अरे बैठो ना तुम, तेरे हस्बैंड का है, तेरा क्या चीज है, तू बैठ जा, जो है वो हस्बैंड का है. सब लोगों को कहा कि यही पहन कर चलो. ई बेचारी को कुछ आता नहीं है. पति जब रिजेक्ट हुआ, तो इसको सीएम बना दिया था. ये तो ऐसे ही हैं.” नीतीश कुमार के इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल और गरमा गया.
पहले भी हो चुकी है कहासुनी
यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच तीखी बहस हुई है. इससे पहले भी बिहार विधान परिषद में दोनों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी.
20 मार्च को जब विपक्ष ने सदन में हंगामा किया, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खड़े होकर राबड़ी देवी की ओर इशारा करते हुए कहा,
“उनके पति की जब सरकार थी तब क्या हाल था? कोई काम भी बिहार में नहीं हुआ. अगर कोई घटना घटी है, तो जांच होगी. जब इनके पति की सरकार थी, तो कोई जांच होती थी? कोई काम किया था?”
बिहार की राजनीति में यह जुबानी जंग और सियासी हमले चुनावी माहौल को गर्मा रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.