Bharat Express

CM हेमंत सोरेन के घर पहुंची ED की टीम, दिल्ली पुलिस भी मौजूद, गिरफ्तारी की अटकलें

Land Scam Case: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की आज गिरफ्तारी हो सकती है. ईडी की टीम पूछताछ के लिए उनके घर पहुंची है.

Land Scam Case Hemant Soren

हेमंत सोरेन के घर पर मौजूद ईडी की टीम.

Land Scam Case: जमीन घोटाले से जुड़े मनी लाॅन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी की एक टीम दिल्ली स्थिति हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची है. हेमंत सोरेन का आवास दक्षिणी दिल्ली के शांति निकेतन में स्थित है. जानकारी के अनुसार ईडी की टीम के साथ दिल्ली पुलिस भी पहुंची है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर ईडी उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं होती है तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.

बता दें कि ईडी की टीम हेमंत सोरेन से पहले भी पूछताछ कर चुकी है. ईडी नकी एक टीम ने पिछले दिनों उनके रांची स्थित आवास पर जाकर 8 घंटे तक पूछताछ की थी. बता दें कि ईडी ने उन्हें पिछले दिनों समन जारी कर 29 या 31 जनवरी को पेश होने के लिए कहा था. ईडी ने कहा कि अगर वे पेश नहीं होते हैं तो खुद ईडी उनसे पूछताछ करेगी.

यह भी पढ़ेंः UP Politics: ओपी राजभर ने फिर साधा अखिलेश पर निशाना, नीतीश और ममता के इंडिया गठबंधन छोड़ने की बताई बड़ी वजह

यह है मामला

ईडी अब तक जमीन घोटाले में 8 समन जारी कर चुकी है. गौरतलब है कि जांच एजेंसी ने सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन के अवैध खरीद फरोख्त का खुलासा किया था. मामले में ईडी ने बड़गाईं के राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप को पकड़ा था. उनके आवास से बड़ी मात्रा में मोबाइल और सरकारी दस्तावेज बरामद किए थे. भानु प्रताप से पूछताछ के आधार पर ईडी अब तक इस मामले में 14 आरोपियों को पकड़ चुकी है.

ईडी अब तक इस मामले में 236 करोड़ से अधिक की संपत्तियां कुर्क कर चुकी है. जांच में सामने आया कि आरोपियों ने सरकारी अधिकारियों से सांठ गांठ करके भू-माफियाओं के पक्ष में फर्जी तरीके से भूखंडों का हस्तांतरण किया था.

यह भी पढ़ेंः हनुमान ध्वज हटाकर तिरंगा फहराया तो ग्रामीणों ने किया विरोध, सीएम बोले- हम भी रामभक्त

Bharat Express Live

Also Read