Bharat Express

हिमाचल के मणिकर्ण में लैंडस्‍लाइड: गुरुद्वारे के पास पहाड़ी दरकने से 5-6 कारें दबीं, 3 महिलाओं समेत 6 की मौत

Himachal Pradesh Landslide: हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण में तूफान आने के कारण पहाड़ी से पेड़ टूटकर गिरे. लैंडस्लाइड में 6 की मौत हो गई, जिनमें 3 टूरिस्ट शामिल हैं. वहां राहत कार्य चल रहा है.

Himachal Pradesh Landslide
Vijay Ram Edited by Vijay Ram

Himachal Pradesh Landslide: हिमाचल प्रदेश के धार्मिक पर्यटन स्थल मणिकर्ण में रविवार शाम एक दुखद घटना घटी. तेज तूफान के कारण गुरुद्वारे के पास पहाड़ी से एक बड़ा चीड़ का पेड़ गिर गया, जिससे सड़क पर खड़ी 5-6 कारें दब गईं. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई, जिनमें 3 पर्यटक शामिल हैं.

पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से मलबे से 6 शव निकाले गए. मृतकों में एक ढाबा संचालक, तीन पर्यटक और एक स्थानीय ग्रामीण शामिल हैं. हादसा उस समय हुआ जब कुछ लोग बाजार में खरीदारी कर रहे थे और कुछ अपनी कारों में बैठे थे. अचानक आए तूफान में गिरा पेड़ और मलबा इन पर गिर गया.

Himachal Pradesh Landslide

सड़क बंद, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

लैंडस्लाइड के बाद कुल्लू और मणिकर्ण को जोड़ने वाली सड़क बंद हो गई थी. पुलिस ने घायलों को तुरंत एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा और सड़क को साफ करने के लिए प्रयास शुरू किए. करीब दो घंटे बाद सड़क को पुनः यातायात के लिए खोल दिया गया.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने व्‍यक्‍त की संवेदना

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है. उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: PM Internship Scheme: क्या आपने पीएम इंटर्नशिप के लिए अप्लाई किया? 31 मार्च लास्ट डेट; हर माह मिलेंगे 5 हजार रुपये

  • भारत एक्सप्रेस


इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read