Bharat Express

बिहार: विभागीय-कर्मी ही चढ़ा रहे शराबबंदी की बलि, 4 तस्करों समेत पकड़े गए होमगार्ड्स के जवान

Liquor Smugglers In Bihar: शराब तस्करी के मामले में बिहार में बड़ी कार्रवाई हुई है. यहां उत्पाद विभाग में चेक पोस्ट पर तैनात होमगार्ड्स जवानों समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिनमें चार तस्‍कर शामिल हैं.

Police action on Liquor Smugglers In Bihar

बिहार में शराब तस्करों पर पुलिस ने एक्शन लिया

प्रशांत राय | बक्सर


बिहार में शराबबंदी का खेल विभागीय कर्मी ही बिगाड़ने में लगे हैं। जिन पर शराब तस्करी रोकने की जिम्मेदारी है, वही तस्करी में संलिप्त पाए गए हैं। बक्सर एसपी मनीष कुमार के मुताबिक, शराब की तस्करी में उत्पाद विभाग-बक्सर में तैनात होमगार्ड्स जवानों की ही संलिप्तता सामने आई है।

पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उन्‍हें गुप्त सूचना मिली थी कि गुरुवार की रात बड़ी खेप बक्सर चेकपोस्ट से होकर गुजरने वाली है। इसकी सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर धीरज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया। इस दौरान तीन वाहनों को जब्त किया गया। जिनसे कुल 949 लीटर शराब व बीयर बरामद हुई।

Police action on Liquor Smugglers In Bihar

पटना के चार तस्करों समेत सिपाही धरे गए

इस मामले में पटना के चार तस्करों के अलावा उत्पाद विभाग बक्सर में तैनात दो होमगार्ड के सिपाहियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो उस समय चेकपोस्ट पर ऑन ड्यूटी थे। एसपी मनीष कुमार ने पत्रकारों को बताया कि तस्करों ने पूछताछ में सिपाहियों के साथ सांठ-गांठ होने की बात स्वीकार की। वहां तैनात सिपाही रामाशंकर सिंह व शेषनाथ यादव का फोन चेक हुआ तो तस्करों से हुई उनकी बातचीत के प्रमाण मिले।

इस तरह दिया गया कार्रवाई को अंजाम

एसपी ने आगे बताया कि एसडीपीओ बक्सर धीरज कुमार के नेतृत्व में एनएच 922 पर टीम के अन्य सदस्य औद्योगिक क्षेत्र थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, डीआई यू प्रभारी यूसुफ दलसागर टोल प्लाजा के पास तैनात थे। सुबह होने से पहले एक स्कार्पियो वाहन आया। जब उसे रोका गया तो चालक भागने में सफल रहा। लेकिन, उसमें सवार दूसरा व्यक्ति दबोच लिया गया। इतने में टाटा की इंडिगो कार भी वहां पहुंची, जिसकी की सूचना पूर्व से थी। उसमें भी तीन लोग गिरफ्तार हुए।

Bihar police ssp

वाहन को खड़ा कर भाग गया चालक

उत्पाद विभाग के कर्मियों के फोन जांच के दौरान तीसरे वाहन के नंबर का भी पता चला। उस वाहन को भी जब्त किया गया। जिसे पुलिस के भय के कारण चालक सड़क किनारे खड़ा कर भाग गया था। गिरफ्तार तस्करों में भोला कुमार निवासी भूतनाथ नगर, थाना अगमकुआं पटना, हनि कुमार मोसीनपुर, थाना खुसरूपुर, पटना, श्रीकांत पासवान साकिन मेकरा, जिला पटना व श्रीकांत पासवान, निवासी दीदारगंज पटना शामिल हैं।

यूपी से शराब लेकर पटना जाते थे तस्‍कर

बक्सर के एसपी एसपी ने कहा रात के वक्त यह तस्कर अक्सर शराब लेकर जाया करते थे। इसकी भनक लगते ही गुरुवार की रात ही जांच शुरू करा दी गई थी। शुक्रवार की सुबह होते-होते शराब बरामद हुई। इसमें दो वाहनों में कुल 949 लीटर शराब तथा तीसरे में तस्करों के लाइनर मौजूद थे। पूछताछ में पता चला है, अक्सर यह सभी यूपी से शराब लेकर पटना जाते थे। जिनकी मिलीभगत उत्पाद विभाग के सिपाहियों से थी। इस आरोप में होमगार्ड के सिपाही शेषनाथ यादव व रामाशंकर सिंह गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

एसपी मनीष कुमार ने कहा कि इस मामले अभी और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। यह एक ऐसे रॉकेट का भंडाफोड़ है जिसमे खुद होमगार्ड्स के जवान शामिल थे।

– भारत एक्‍सप्रेस

Also Read