Bharat Express

UCC को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कही बड़ी बात, केंद्र में तीसरी बार जीत हासिल करने पर बीजेपी…

Lok Sabha Election 2024 Amit Shah On UCC: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दुनिया में कई देश ऐसे हैं जहां पर शरिया कानून का पालन नहीं किया जाता है.

Amit Shah

गृह मंत्री अमित शाह.

Lok Sabha Election 2024: नागरिकता संशोधन कानून (Uniform Civil Code) को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर से बड़ी बात कही है. यूसीसी को लेकर उन्होंने कहा कि लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने पर बीजेपी इस कानून को संपूर्ण देश में लागू करेगी. इसके अलावा गृह मंत्री ने यह भी कहा कि लोकतांत्रिक देश में कानून व्यक्तिगत नहीं होता. इंडिया टूडे को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- “क्या इस देश को शरिया के आधार पर चलना चाहिए या पर्सनल लॉ के आधार पर चलना चहिए? कोई भी देश कभी भी इस तरह से नहीं चला है. किसी भी लोकतांत्रिक देश में कोई पर्सनल लॉ नहीं है. दुनिया में ऐसा क्यों है?”

अब भारत को भी आगे बढ़ने की जरुरत

टीवी इटरव्यू के दौरान अमित शाह ने आगे कहा कि दुनिया में कई देश ऐसे हैं जहां पर शरिया कानून का पालन नहीं किया जाता है. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि समय आगे बढ़ गया है और अब भारत को भी आगे बढ़ने की जरुरत है. जानकारी रहे कि यूनिफॉर्म सिविल कोड बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र में किए गए प्रमुख वादों में से एक है.

यूसीसी देश के लिए वादा

इंटरव्यू के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि तमाम लोकतांत्रिक देशों में समान नागरिक संहिता है. ऐसे में अब समय आ गया है कि भारत में भी इस कानून की लागू किया जाए. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जब संविधान का प्ररूप तैयार किया जा रहा था तब समान नागरिक संहिता संविधान सभा की ओर से देश के लिए किए गए प्रमुख वादाओं में से एक था.

ध्रुवीकरण में पूरी तरह लिप्त है कांग्रेस

कांग्रेस के द्वारा किए गए यूसीसी की आलोचना करने पर भी कंद्रीय गृह मंत्री ने बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा-“क्या धर्मनिरपेक्ष देश में सभी के लिए एक कानून नहीं होना चाहिए?” यह धर्म निरपेक्षता का सबसे बड़ा संकेत है. इसके अलावा अमित शाह ने कांग्रेस पर जुबानी वार करते हुए कहा कि कांग्रेस धुव्रीकरण से डरती नहीं, बल्कि वह तो इसमें पूरी तरह से लिप्त है. इतना ही नहीं, अमित शाह ने कांग्रेस की विफलता को गिनाते हुए कहा कि वह वोट बैंक की राजनीति की वजह से संविधान सभा की ओर से किए गए वादे को भी पूरा करने में सफल नहीं रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read