Bharat Express

दहेज के लिए दबाया महिला सिपाही का गला, पति समेत 4 पर FIR दर्ज

महिला सिपाही ने बताया कि, शादी के कुछ दिन बाद से ही पति व ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर पिटाई करने लगे. दो साल बाद जब उन्होंने बेटी को जन्म दिया तो और अधिक प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

UP Police-

फोटो-सोशल मीडिया

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर महिला सिपाही ने पति पर दहेज के लिए गला दबाकर हत्या करने का प्रयास, मारपीट करने व घर में आग लगाने का आरोप लगाया है. इसी के साथ ही महिला सिपाही ने महानगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी है. रिपोर्ट में पति सहित चार लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है.

लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइन में रहने वाली सिपाही सपना सिंह ने महानगर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि, साल 2013 में उनकी शादी हरदोई के बघौली निवासी विकास सिंह चौहान से हुई थी. सपना ने आगे बताया कि, शादी के कुछ दिन बाद से ही पति व ससुरालजन दहेज की मांग को लेकर पिटाई करने लगे. दो साल बाद जब उन्होंने बेटी को जन्म दिया तो पति के साथ ही ससुराल के अन्य लोगों ने उनको और अधिक प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. चूंकि उनकी तैनाती लखनऊ में थी, इसलिए वह पति व बच्चों के साथ यही पर पुलिस लाइन परिसर में रहने लगीं. सपना ने तहरीर में ये भी आरोप लगाया है कि, यहां भी पति कारोबार करने के लिए 50 हजार रुपये की मांग करने लगा. इस पर उन्होंने असमर्थता जताई तो बीते 29 फरवरी को पति ने पहले उनकी पिटाई की और इसके बाद बच्चों को भी मारा. सिपाही सपना ने ये भी आरोप लगाया है कि, रविवार को भी पति ने गला दबाकर हत्या का प्रयास करने की कोशिश की और फिर से बच्चों को भी पीटा. इससे भी उसका जी नहीं भरा तो घर में तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी. इस पर उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने तत्काल घर पर पहुंचकर आग बुझाई.

ये भी पढ़ें-“वो अनुभवी नेता मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा…” जानें ओपी राजभर ने लालू की तारीफ में क्यों पढ़ें कसीदे

पुलिस ने शुरू की जांच

पूरे प्रकरण को लेकर महानगर इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्र ने मीडिया को बताया कि, पीड़ित महिला सिपाही सपना सिंह की शिकायत के बाद आरोपी पति विकास, ससुर रविंद्र, सास किरन व जेठ गौरव सिंह चौहान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और आगे जांच की जा रही है. मामले की जांच होने के बाद आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Bharat Express Live

Also Read