Bharat Express

Video Viral: तमंचे के दम पर चेन लूटकर भाग रहे बदमाशों से भिड़ गई महिला, किसी तरह बचकर भागे बदमाश

घटना यूपी की राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर इलाके की है. असलाहाधारी बदमाशों ने एक कारोबारी की पत्नी के साथ उस वक्त लूट करने की कोशिश की जब वह कहीं से आकर स्कूटी खड़ी करने के बाद अपने घर का गेट खोल रही थीं.

Video Viral

लुटेरों से भिड़ती महिला (वीडियो ग्रैब)

Video Viral: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक महिला का सीसीटीवी फुटेज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि महिला उन लुटेरों से भिड़ गई जो असलहा लेकर उसकी चेन लूटने आए थे. ये घटना कृष्णानगर इलाके की है.

सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को बाइक सवार असलहाधारी बदमाशों ने एक कारोबारी की पत्नी से चेन छीन ली तो वहीं महिला ने बदमाशों से अपनी चेन वापस लेने के लिए भिड़ गई, लेकिन खुद को फंसा देखकर बदमाश किसी तरह से उससे खुद को छुड़ाकर भाग निकले. पीड़िता ने कृष्णानगर कोतवाली में इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है.

सूत्रों के मुताबिक, कृष्णानगर के मानसनगर इलाके में कारोबारी मनोज पंजाबी रहते हैं. उनके अनुसार, सुबह उनकी पत्नी प्रीति घर से कुछ दूरी पर स्कूटी से डेरी गई थीं और दही लेकर घर पहुंची व गेट खोलने लगीं. तभी पीछे से एक बाइक में दो बदमाश पहुंचे. इनमें से एक लुटेरा हाथ में असलहा लेकर उनके ऊपर झपट पड़ा और असलहा दिखाते हुए चेन छीन ली.

वायरल सीसीटीवी में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि चेन छीनने वाले लुटेरे के ऊपर बिना डरे प्रीति भी झपट पड़ीं और उससे चेन वापस लेने की कोशिश करने लगीं. इतने में खुद को फंसा देखकर बदमाश खुद को बचाकर बाइक पर बैठ गया और उसका साथी बाइक से उसे लेकर भाग निकला. हालांकि प्रीति ने उसका काफी दूरी तक पीछा भी किया लेकिन वे भाग निकले.

ये भी पढ़ें- School Closed in UP: भीषण गर्मी के कारण यूपी के इस जिले में बंद हुए स्कूल, कई जिलों में बदल दी गई टाइमिंग

बता दें कि इस दौरान लुटेरा हेलमेट पहने हुए था. दिनदहाड़े चेन लूट की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय जगहों पर लगे सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया है. छानबीन के बाद पुलिस ने लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पीड़िता ने पुलिस को बदमाशों की बाइक का नंबर (यूपी 78 एफके 2416) बताया है. पूरी घटना पीड़ित के घर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. इसी के आधार पर पुलिस आगे की छानबीन कर रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read