Bharat Express

Lucknow में भी ‘कंझावला’ जैसा कांड, कार सवार ने ई-रिक्शा चालक को घसीटा, CCTV में कैद हुईं तस्वीरें

Lucknow News: घटना परिवर्तन चौक बेगम हजरत महल पार्क के पास हुई थी. मृतक ई-रिक्शा चालक जीतू सीतापुर का रहने वाला था और यहीं ई-रिक्शा चलाकर रोजी रोटी कमाता था.

सीसीटीवी में कैद हुई एसयूवी

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है. सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार कार की खिड़की पर कोई लटका हुआ है. जानकारी सामने आई है कि एक तेज रफ्तार SUV ने पहले तो ई-रिक्शा को टक्कर मारी. इसके बाद गाड़ी रोकने के बजाए घायल चालक को एसयूवी की खिड़की से लटकाकर बेरहमी के साथ सड़क पर घुमाया, जिससे चालक की मौत हो गई है.

यह घटना शनिवार की परिवर्तन चौक बेगम हजरत महल पार्क के पास की बताई जा रही है. हिट एंड रन केस के इस मामले में फिलहाल एसयूवी को पुलिस ने कब्जे में कर थाने में खड़ा कर लिया है. घटना के वक्त तो एसयूवी चालक फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से जानकारी एकत्र कर कार को ट्रैस कर उसे जब्त कर लिया है.

कार के मालिक के बारे में पूछने पर हजरतगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि कार किसी अग्रवालजी की है, लेकिन उस घटना के वक्त गाड़ी कोई और चला रहा था. उसी की तलाश की जा रही है. मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि जब गाड़ी से टक्कर लगी तो ई-रिक्शा चालक ने गाड़ी रोकने की कोशिश की, जिससे वह गाड़ी से लटक गया. आरोपितों ने गाड़ी रोकने के बजाए तेज रफ्तार से भगा दिया, जिससे रिक्शा चालक की मौत हो गई.

पढ़ें इसे भी- बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई के खिलाफ SC-ST एक्ट के तहत दर्ज हुआ मुकदमा, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी!

इस मामले में हजरतगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि सीतापुर निवासी जीतू हजरतगंज इलाके में ई-रिक्शा चलाता था. शनिवार को भी वह ई-रिक्शा लेकर बेगम हजरत महल पार्क के पास खड़े होकर सवारी का इंतजार कर रहा था. मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था. वहीं इस मामले में मृतक के घरवालों ने बताया कि वह अकेला था अपने घर में कमाने वाला. अब उसके परिवार की देखरेख कौन करेगा. इस मामले में मृतक के परिजनों ने आर्थिक मदद की भी गुहार लगाई है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read