Bharat Express

Lucknow: “प्लीज मुझे बचा लो..” लिफ्ट में फंसी 5 साल की बच्ची हाथ जोड़कर मांगती रही मदद, वीडियो देख लोगों का पसीजा दिल

Lucknow: लिफ्ट में लगे कैमरे में यह साफ दिख रहा है की बच्ची हाथ जोड़कर खुद को बाहर निकालने के लिए मदद की गुहार लगा रही है.

लिफ्ट में फंसी बच्ची

Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखने वाला हैरत में है. यहां पर स्कूली बच्ची लिफ्ट में फंस गई वो भी लगभग 20 मिनट तक यह मासूम लिफ्ट में चीखती चिल्लाती रही लेकिन इसकी पुकार सुनने वाला कोई नहीं था. लिफ्ट में लगे कैमरे में यह साफ दिख रहा है की बच्ची हाथ जोड़कर खुद को बाहर निकालने के लिए मदद की गुहार लगा रही है. वहीं वह लिफ्ट में लगे कैमरे की तरफ हाथ जोड़कर भी मदद मांग रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रेस्क्यू के बाद भी बच्ची के अंदर खौफ

वीडियो में दिख रही घटना यूपी की राजधानी लखनऊ के थाना गुडंबा के जनेश्वर अपार्टमेंट का है.जहां अपार्टमेंट के 11वें फ्लोर पर आशीष अवस्थी का परिवार रहता है. उस दिन (4 अक्टूबर) को उनकी करीब 7 साल की बेटी हर रोज की तरह स्कूल से वापस घर आ रही थी. जब वह अपने फ्लोर पर जाने के लिए लिफ्ट में चढ़ी तो अचानक से लिफ्ट बंद हो गई. वहीं 20 मिनट तक लिफ्ट में अकेली बच्ची फंसी रही. बच्ची का जब रेस्क्यू किया गया तब वह पसीने में नहाई हुई थी और बहुत घबराई हुई थी.

कैमरे के सामने हाथ जोड़ लगाती रही मदद की गुहार

इस वीडियो में बच्ची चिल्ला चिल्ला कर मदद की गुहार लगाती हुई नजर आ रहीं है. वीडियो में दिख रहा है कि बच्ची शुरुआत में तो शांत थी, लेकिन बाद में घबराने लगी. वहीं बच्ची कैमरे के सामने हाथ जोड़कर मदद की गुहार भी लगाती रही. स्कूल की यूनिफॉर्म पहने बच्ची लिफ्ट में बिजली गुल होने की वजह से फंस गई. लगभग 20 मिनट बाद लिफ्ट नीचे बेसमेंट में जाकर खुली तो बच्ची को सही सलामत निकाला गया.

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi: राहुल गांधी के ‘नूरी’ को लेकर शुरू हुआ विवाद, AIMIM बोली- ये लाखों मुस्लिम लड़कियों का अपमान

लखनऊ की यह घटना बुधवार दोपहर करीब 1 बजे सामने आई. जब 11वीं मंजिल के बी-ब्लॉक निवासी 7 वर्षीय ध्वनि अवस्थी ने स्थानीय लोगों को बताया कि “अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए लिफ्ट में चढ़ी. मैंने लिफ्ट का बटन दबाया लेकिन इससे पहले कि मैं उतर पाती, वह फिर से बंद हो गई और फिर से ऊपर की ओर बढ़ने लगी और लिफ्ट 20वीं मंजिल पर फंस गई.”

Bharat Express Live

Also Read