Bharat Express

G-20 Walkathon: यूपी के 4 शहरों में ‘रन फॉर जी-20 वॉकाथन’ का आयोजन, सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से किया फ्लैग ऑफ

G-20 Summit: जी-20 सम्मेलन की पहली बैठक 11-12 फरवरी को आगरा में आयोजित होगी. इसके बाद 13 फरवरी से लखनऊ में जी-20 सम्मेलन की बैठकों का आयोजन होगा

Cm yogi adityanath

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

Run For G-20 Walkathon: G-20 सम्मेलन प्रचार-प्रसार और सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश के चार शहरों में शनिवार को वॉकाथन आयोजित की गई. इस वॉकाथन को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगरा, वाराणसी, लखनऊ व गौतमबुद्धनगर में आयोजित G-20 वॉकाथन का लखनऊ से फ्लैग ऑफ किया. लखनऊ में यह वॉकाथन कालिदास मार्ग से शुरू होकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक जाएगी, जिसमें करीब 500 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत यूपी सरकार के कई मंत्री मौजूद रहे. वॉकाथन के लिए 5-कालिदास मार्ग, हजरतगंज चौराहे से महात्मा गांधी मार्ग, गोल्फ चौराहे से सिविल अस्पताल पार्क रोड और वाल्मीकि तिराहे से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक वाहन रोके जाएंगे.

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि रन फॉर G20 को लेकर लोगों में बहुत रुचि है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से इस रन फॉर G20 का शुभारंभ करेंगे. हम भी उसमें शामिल होंगे. हज़ारों की संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है.

जी-20 सम्मेलन की पहली बैठक 11-12 फरवरी को आयोजित होगी

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बताया कि जी-20 सम्मेलन की पहली बैठक 11-12 फरवरी को आगरा में आयोजित होगी. इसके बाद 13 फरवरी से लखनऊ में जी-20 सम्मेलन की बैठकों का आयोजन होगा, जिन चार नगरों में जी-20 की बैठकें हो रही हैं. वहां व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया ही जा रहा है, इसके साथ साथ प्रदेश के सभी 75 जिलों को सौंदर्यीकरण के लिए निर्देश दिये गये हैं. इस आवभगत के लिए पूरे प्रदेश को तैयार किया जा रहा है. हमने यूपी जी-सिटी का अभियान शुरू किया है. प्रयास ये है कि हम अपने शहरों को कैसे वैश्विक नगरी के रूप में डेवलप कर सकें. प्रदेश के नगरों को वल्र्ड क्लास बनाने का ये अभिनव प्रयास है.

ये भी पढ़ें: G20 Conference in UP: जी-20 से पहले चमकेंगे UP के सभी शहर, डिजिटल यूपी की ताकत से रू-ब-रू होंगे विदेशी मेहमान

वहीं नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने बताया कि इस बार के भारत में आयोजित जी-20 सम्मेलन को लोकतंत्र की जननी के रूप में भी प्रोजेक्ट किया जा रहा है. प्रदेश सरकार भी इस सम्मेलन को बहुत बड़े अवसर के रूप में देख रही है. इनमें किसान पेंशन योजना से धनराशि का डिजिटल स्थानांतरण, माइम मित्रा, सांस्कृतिक पर्यटन (कुंभ, राम मंदिर), कोविड कंट्रोल सेंटर आदि को प्रदर्शित किया जाए.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read