Bharat Express

हल्द्वानी हिंसा में 6 की मौत, 100 से अधिक पुलिसकर्मी घायल, उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश

Haldwani Violence: हल्द्वानी के वनभूलपुरा मालिक के बगीचे में बनी अवैध मजार को गिराने गए प्रशासन पर उप्रदवियोंने पत्थर बरसाए जिसमें 100 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए.

Haldwani Violence

उपद्रवियों ने वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

Haldwani Violence: उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में स्थित वनभूलपुरा के मलिक के बगीचे में बनी अवैध मस्जिद और मदरसे ध्वस्त करने प्रशासन पर लोगों ने धावा बोल दिया. इसमें 6 उपद्रवियों की मौत हो गई जबकि 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं. घटना के बाद राज्य में पुलिस अलर्ट पर है.

देहरादून एसएसपी ने पूरे शहर में मूवमेंट बढ़ा दिया है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस लगातार नजर बनाए हुए हैं. वहीं आम जनता से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई है. जिले के तमाम अधिकारी सड़कों पर नजर बनाए हुए हैं. सीएम धामी भी पल-पल का अपडेट ले रहे हैं.

उपद्रवियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

जानकारी के अनुसार उपद्रव में घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन सब कुछ नियंत्रण में है, मामले में डीआईजी ने कहा कि हमारे पास पूरे घटनाक्रम को लेकर फुटेज है. इसके पीछे जो भी उपद्रवी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः Haldwani: अवैध मदरसा गिराने पहुंची टीम पर पथराव, थाने को घेरकर वाहनों में लगाई आग, सीएम ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

यहां समझे पूरा मामला

हाईकोर्ट के आदेश के बाद दोपहर 1ः30 बजे एसडीएम और निगम के अधिकारी पुलिस टीम के साथ मदरसे के साथ बनी मस्जिद को तोड़ने पहुंची थी. अधिकारियों ने अतिक्रमण खाली कराने के बाद लोगों पर पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस के लाठीचार्ज के बाद और अधिक लोग जुटे और उन्होंने पुलिस पर धावा बोल दिया.

शाम करीब 5 बजे तक उप्रदवी जमकर पत्थरबाजी की. इस दौरान पुलिस वैन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद रामनगर और नैनीताल से अतिरिक्त पुलिस फोर्स पहुंची तब स्थिति नियंत्रण में आई. सीएम धामी ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए. सीएम ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

यह भी पढ़ेंः “झूठ फैलाना बंद करें राहुल गांधी”, जनता से मांगें माफी”, BJP सांसद ने पीएम मोदी की ‘जाति’ वाले बयान पर कांग्रेस नेता को दिखाया आईना

Bharat Express Live

Also Read

Latest