हलद्वानी में बवाल
Haldwani Violence: उत्तराखंड की धामी सरकार लगातार अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चला रही है. इसी कड़ी में सरकार का बुल्डोजर हलद्वानी में गुरुवार (8 फरवरी) को गरजा. इस दौरान नगर निगम की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में मलिक बगीचे में बने अवैध मदरसे और नमाज स्थल पर बुल्डोजर चलाकर निर्माण को ढहा दिया. इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोग भड़क गए और हिंसा शुरू कर दी.
#WATCH देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "न्यायालय द्वारा दिए कए आदेशों के क्रम में प्रशासन की टीम अवैध अतिक्रमण को हटाने गई थी। वहां अराजक तत्वों के साथ पुलिस की झड़प हुई है। जिसमें पुलिस और प्रशासन के लोगों को चोट आई है… तत्काल वहां पर पुलिस और अन्य… https://t.co/jHvjhbSefF pic.twitter.com/XH93xPTvCz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2024
थाने क घेराव कर गााड़ियों में लगाई आग
अराजतक तत्वों ने पुलिस प्रशासन पर पहले जमकर पथराव किया और बाद में बनभूलपुरा थाने का घेराव कर पथराव करते हुए कई गाड़ियों में आग लगा दी. उपद्रवियों ने एक बिजली के ट्रांसफॉर्मर को भी आग के हवाले कर दिया. इस हिंसा में एक एसडीएम सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.
VIDEO | A group of protestors hurled stones and set vehicles on fire after officials demolished an illegal madrasa in Haldwani. pic.twitter.com/5manrMO56Q
— Press Trust of India (@PTI_News) February 8, 2024
सीएम ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
हालात को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है, इसके साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. हालात को बिगड़ते देखकर पुलिस ने हवाई फायरिंग की. कई थानों की फोर्स को भी मौके पर बुला लिया गया है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बैठक में अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के आदेश जारी किए हैं. सीएम ने कहा है कि अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाए. वहीं डीएम ने हालातों को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू कर दी है. सीएम के साथ हाई लेवल मीटिंग में प्रदेश के डीजीपी, मुख्य सचिव और इंटेलिजेंस के अधिकारी मौजूद हैं.
VIDEO | The authorities in Uttarakhand's Haldwani demolished a madrasa believed to have been illegally constructed near the Banbhulpura police station today. pic.twitter.com/6HYLDktGBf
— Press Trust of India (@PTI_News) February 8, 2024
अवैध मदरसे को गिराने पहुंची थी टीम
बता दें कि नगर निगम की टीम पुलिस टीम के साथ मलिक बगीचे में बने अवैध निर्माण को गिराने के लिए पहुंची थी. जैसे ही जेसीबी से मदरसे को तोड़ने का काम शुरू हुआ, तभी मुस्लिम समुदाय के युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद मौके पर देखते ही देखते भीड़ इक्ट्ठा हो गई और उसने पथराव शुरू कर दिया. जिसमें नगर निगम के अलावा पुलिसकर्मी और एक एसडीएम भी घायल हो गए.
यह भी पढ़ें- यूपीए शासन काल में हुए 15 घोटालों का जिक्र…मोदी सरकार ने पेश किया श्वेत पत्र, लोकसभा में होगी चर्चा
मामला उग्र होते देखकर पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे. नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि मदरसा और नमाज वाली जगह पूरी तरह से अवैध है, इसके पास वाली करीब 3 एकड़ जमीन को निगम ने पहले ही कब्जा कर लिया था. अब अवैध मदरसे वाली जगह को पूरी तरह से सील कर दिया है. अराजक तत्वों की पहचान की जा रही है, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.