देश

Madhya Pradesh CM: मुख्यमंत्री की कुर्सी पर सस्पेंस खत्म, मोहन यादव होंगे प्रदेश के नए CM, विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला

Madhya Pradesh CM: चुनाव में जीत के बाद बीजेपी आलाकमान की तरफ से तमाम बैठकें और माथापच्ची के बाद आखिरकार प्रदेश को नया सीएम मिल गया है. प्रदेश के लिए मोहन यादव को मुख्यमंत्री चुना गया है. विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया है. इस बैठक में बीजेपी की आलाकमान की तरफ से बनाए गए तीन पर्यवेक्षक भी शामिल हुए थे. जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पार्टी के अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) मोर्चा के प्रमुख के. लक्ष्मण और सचिव आशा लाकड़ा भी बैठक में शामिल थे. बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा दो डिप्टी सीएम को भी चुना गया है. जगदीश देवड़ा और जगदीश शुक्ला प्रदेश के उपमुख्यमंत्री होंगे.

गौरतलब है कि पार्टी ने मुख्यमंत्री के लिए मोहन यादव का ऐलान करके सभी चौंका दिया है. वह ओबीसी समाज से आते हैं और उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं. इसके अलावा वह शिवराज सरकार में उच्च शिक्षामंत्री रह चुके हैं.

सीएम शिवराज सिंह ने दी बधाई

मोहन यादव को प्रदेश का नया सीएम घोषित किया जाने पर अपने पार्टी के कई नेताओं के तरफ बधाइयां दी जा रही हैं. इस कड़ी में सीएम शिवराज सिंह ने भी बधाई दी और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. इसके बाद मोहन यादव ने उनके मंच पर पैर हुए. वहीं सीएम घोषित किए जाने पर मोहन यादव ने कहा कि मैं केंद्रीय नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं कि मेरे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को यह जो जवाबदारी दी है. आपके प्यार और सहयोग से मैं अपनी जिम्मेदारियां पूरी करने का प्रयास करूंगा.

मोहन यादव सबसे पहले साल 2013 में उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक बने थे. इसके बाद पार्टी ने उन्होंने फिर से 2018 में टिकट दिया. यहां पर मोहन यादव ने इसी सीट से जीत हासिल की. वहीं एक इसके बाद उन्हें इस बार भी दक्षिण उज्जैन की सीट से मैदान में उतारा गया. इस बार उन्होंने चुनाव में जीत हासिल कर हैट्रिक लगा दी. बता दें कि मोहन यादव की छवि हिंदुत्व नेता के तौर पर मानी जाती है.

– भारत एक्सप्रेस

 

Rahul Singh

Recent Posts

अक्टूबर में भारत का रत्न और आभूषण निर्यात 9.18 प्रतिशत बढ़कर 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक हुआ

रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष विपुल शाह ने कहा कि यह हमारे…

46 minutes ago

भारत ने अक्टूबर में निर्यात का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 39.2 अरब डॉलर का आंकड़ा छुआ

भारत ने अक्टूबर 2024 में 39.2 अरब डॉलर के रिकॉर्ड निर्यात का आंकड़ा हासिल किया,…

53 minutes ago

स्वाति मालीवाल मारपीट मामला: बिभव कुमार के खिलाफ दाखिल चार्जशीट से जुड़ी याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस

अरविंद केजरीवाल के करीबी रहे बिभव कुमार पर 13 मई को मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास…

1 hour ago

DRDO ने Pinaka Weapon System का सफलतापूर्वक परीक्षण किया पूरा, देश के दुश्मनों के छुड़ा देगा छक्के

सेना ने पहली बार 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान पिनाका मल्टीपल बैरल रॉकेट लॉन्चर…

1 hour ago

रिकॉर्ड उत्पादन की उम्मीद के बीच अक्टूबर में भारत का चावल निर्यात 86% बढ़ा, 1 बिलियन डॉलर का आंकड़ा किया पार

भारत के चावल का निर्यात अक्टूबर 2023 में 0.57 अरब डॉलर से 85.79 प्रतिशत बढ़कर…

1 hour ago