इस घटना का सीसीटीवी फुटेज हाल ही में सामने आया है और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में टीआई के चेंबर में एक ऐसी घटना हुई, जिसका वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस भाजपा सरकार पर सवाल दाग रही है. यहां एक पार्षद के पति का पुलिस के सहायक उप निरीक्षक (ASI) से किसी बात पर विवाद हो गया था. पार्षद पति ने तैश में आकर कहा, ‘..तेरी वर्दी उतरवा दूंगा’.
यह सुनकर ASI अपना आपा खो बैठे और फिर वहां मौजूद लोगों के सामने ही अपनी खाकी वर्दी फाड़ने लगे. ASI ने गुस्से में अपनी बेल्ट भी उतारकर फेंक दी. ASI को वर्दी फाड़ते देखकर वहां मौजूद लोग दोनों को शांत करने की कोशिश करने लगे. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई.
A shocking CCTV footage has emerged from #MadhyaPradesh‘s #Singrauli district on Monday, where an Assistant Sub-Inspector (ASI) tore-up his uniform after a #BJP leader allegedly threatened him of stripping him off his uniform in front of other officials.
The incident was… pic.twitter.com/iQVlyH40Km
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) September 16, 2024
यह मामला कई महीने पुराना बताया जा रहा है, हालांकि इसका CCTV फुटेज अब सामने आया है. वीडियो फुटेज के इंटरनेट पर वायरल होने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं, विपक्षी पार्टी कांग्रेस इस मुद्दे पर भाजपा को घेर रही है.
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया के X हैंडल पर कहा, “यह सत्ता की हनक है, भाजपा के पार्षद की धमक देखिए, एक वर्दीधारी को अपनी वर्दी फाड़नी पड़ गई. प्रदेश में पुलिसिंग का स्तर जीरो हो गया है, अपराध अनियंत्रित हैं, अपराधी बेख़ौफ़ और पुलिस कहीं लाचार तो कहीं दबाब में है.”
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सिंगरौली में पार्षद पति अर्जुन गुप्ता ने टीआई व नगर निगम के अधिकारियों के सामने ASI विनोद मिश्रा को वर्दी उतरवाने की धमकी दी थी, जिसके बाद ASI विनोद मिश्रा ने अपनी वर्दी फाड़ी. बहरहाल, पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच एवं कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
— भारत एक्सप्रेस