Bharat Express

Maha Kumbh: यूट्यूबर्स की हरकतों से परेशान बाबा, चिमटे के बाद अब झाड़ू से हुई पिटाई

महाकुंभ मेले में कुछ यूट्यूबर्स की हरकतें साधु-संतों को नाराज कर रही हैं, जिसमें वे ऊटपटांग सवाल पूछ रहे हैं. एक नागा बाबा ने तो एक यूट्यूबर की पिटाई तक कर दी.

YouTubers' Behavior at Mahakumbh

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में देश-विदेश से आए साधु-संत और नागा बाबा श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. आस्था और अध्यात्म से भरे इस महापर्व में लाखों लोग गंगा में डुबकी लगाने पहुंचे हैं. साथ ही, यूट्यूबर्स और मीडिया की भी अच्छी खासी मौजूदगी देखने को मिल रही है.

यूट्यूबर्स भी इस आयोजन की संस्कृति और साधु-संतों के जीवन को अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन बाबाओं के बारे में जानकारी की कमी और बेतुके सवालों के कारण कई यूट्यूबर्स को उनकी नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है.

यूट्यूबर्स के व्यवहार से नाराज बाबा

महाकुंभ में यूट्यूबर्स साधु-संतों से बातचीत के दौरान ऊटपटांग सवाल पूछ रहे हैं, जिससे कई साधु नाराज हो गए. हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक नागा बाबा झूले पर आराम कर रहे थे. तभी एक यूट्यूबर उनके पास पहुंचा और अजीबोगरीब सवाल पूछने लगा.

बाबा यूट्यूबर की हरकतों से इतने नाराज हो गए कि उन्होंने झूले से उठकर उसकी पिटाई शुरू कर दी. बाबा ने जो भी चीज हाथ में मिली, उसी से यूट्यूबर पर हमला कर दिया.

वीडियो में दिखा मजेदार वाकया

वीडियो में दिखता है कि बाबा की पिटाई से बचने के लिए यूट्यूबर वहां से भागने की कोशिश करता है. गुस्से में बाबा कुछ देर तक उसे घूरते रहते हैं. यह वीडियो X (ट्विटर) पर @priyarajputlive नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया. कैप्शन में लिखा गया, “महाकुंभ में यूट्यूबर को बाबाओं द्वारा लगातार प्रसाद दिया जा रहा है.”

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब मजे लिए. एक यूजर ने लिखा, “बाबा का प्रसाद हर किसी को नहीं मिलता. यूट्यूबर बड़ा भाग्यशाली है.” वहीं, दूसरे ने कहा, “बाबा ने सोचा, प्रसाद देना भी धर्म है!”

कुछ दिन पहले भी हुई ऐसी घटना

कुछ दिन पहले भी ऐसी एक घटना हुई जब एक यूट्यूबर ने नागा बाबा से ऐसा सवाल पूछ लिया, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया. सवाल सुनते ही बाबा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. बाबा ने अपना चिमटा उठाया और गुस्से में यूट्यूबर की पिटाई कर दी.

वीडियो में देखा जा सकता है कि यूट्यूबर बाबा से उनके जीवन और अनुभवों के बारे में सवाल पूछ रहा था. बाबा शांति से जवाब दे रहे थे. लेकिन जैसे ही यूट्यूबर ने बाबा से उनके भजन के बारे में सवाल किया, बाबा अपना आपा खो बैठे. गुस्से में उन्होंने यूट्यूबर को पंडाल से बाहर कर दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janta 🙏Darbar (@janta_darbaar123)


ये भी पढ़ें- महाकुम्भ 2025 के पहले अमृत स्नान मकर संक्रांति के पावन अवसर पर नागा श्रद्धालुओं ने खींचा ध्यान


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read