इस्कॉन मंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी.
गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) महाराष्ट्र के पनवेल पहुंचे, जहां इस्कॉन (Iskcon) के लोगों ने उनका विशेष स्वागत किया. स्वागत समारोह के दौरान स्वयंसेवक “हरे राम, हरे कृष्ण” के भजन गा रहे थे और पीएम मोदी ने भी झांझ बजाकर इस भक्ति माहौल में भाग लिया.
#WATCH | Maharashtra | PM Narendra Modi receives a special welcome by ISKCON volunteers, in Panvel pic.twitter.com/dZoqfB7zxh
— ANI (@ANI) November 14, 2024
20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के तहत पनवेल में एक रैली को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वर्षों तक “गरीबी हटाओ” का नारा दिया, लेकिन गरीबों को आगे बढ़ने नहीं दिया. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नीति गरीबों के कल्याण में नहीं, बल्कि उन्हें गरीब बनाए रखने में रही है.
कांग्रेस की वोट बैंक राजनीति पर टिप्पणी
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस वोट बैंक के लिए काम करने में माहिर है, लेकिन वह गरीबों की दुश्मन है.” उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबों की बेहतरी के प्रति खुश नहीं होती, जबकि उनकी सरकार गरीबों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है.
गरीबी उन्मूलन पर कांग्रेस की असफलता
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद से ही गरीबी हटाने का झूठा नारा दिया और गरीबों को गरीबी में बनाए रखा. उन्होंने कहा, “पीढ़ी दर पीढ़ी कांग्रेस गरीबी हटाने का झूठा नारा देती रही है. इसके नाम पर गरीबों को लूटा गया.” मोदी ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में स्थिति में बदलाव आया है और उनकी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है.
कांग्रेस को सत्ता से दूर रखने का पीएम मोदी का आह्वान
पीएम मोदी ने कहा कि देश में आज भी अनेक लोग भोजन, कपड़ा और मकान जैसी बुनियादी आवश्यकताओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उनकी सरकार ने इस स्थिति को बदलने का प्रयास किया है. उन्होंने गरीबों से कांग्रेस को सत्ता से दूर रखने का आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीबों के विकास में बाधा उत्पन्न की है और उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Election: वामपंथियों पर भड़के सीएम योगी, कहा- लाल सलाम वालों को धक्का देकर बाहर करना है
–भारत एक्सप्रेस