Bharat Express

Maharashtra में सरकार गठन को लेकर पेंच फंसा, शिवसेना ने CM के बदले गृह और वित्त मंत्रालय मांगा!

Maharashtra Govt Formation 2024: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन पर पेंच फंस गया है. आज मुंबई में होने वाली महायुति (भाजपा+शिवसेना शिंदे गुट+NCP अजित पवार) की अहम बैठक टाल दी गई. जानें अब तक के अपडेट्स-

Maharashtra CM Eknath Shinde on Uddhav Thackeray

एकनाथ शिंदे.

Maharashtra Govt Formation: महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने को लेकर राजनीतिक स्थिति जटिल हो गई है. सूत्रों के अनुसार, शिवसेना मुख्यमंत्री पद के बदले गृह और वित्त मंत्रालय की मांग कर रही है, जिसे भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) देने को तैयार नहीं है. इस वजह से, शुक्रवार को मुंबई में आयोजित महायुति की अहम बैठक को टाल दिया गया.

महायुति में भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) शामिल हैं. इस बैठक के लिए पहले शुक्रवार की तारीख तय की गई थी, लेकिन अब यह बैठक 1 दिसंबर, रविवार को आयोजित होने की संभावना जताई जा रही है. कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अचानक सातारा चले गए हैं, जिसके बाद बैठक का आयोजन टाल दिया गया है.

इस बीच, भाजपा के दो पर्यवेक्षक रविवार सुबह तक दिल्ली से मुंबई पहुंचेंगे, जिनके मार्गदर्शन में महायुति के नेता सरकार गठन के लिए अंतिम निर्णय पर पहुंचने की कोशिश करेंगे. राजनीतिक हलकों में इस समय महाराष्ट्र के सत्ता संघर्ष को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं, और सभी की निगाहें अब इस बैठक पर टिकी हैं, जो आगामी सरकार की दिशा तय करेगी.

यह भी पढ़िए: Delhi Assembly Election में अकेले उतरेगी Congress, AAP से गठबंधन नहीं करने का किया ऐलान

  • भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read