Bharat Express

Lok Sabha Elections 2024: मायावती की पार्टी में बड़ा फेरबदल, शमशुद्दीन राइन और बाबू मुनकाद अली की बदली गई जिम्मेदारियां

बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर से मुनकाद अली को आगरा व अलीगढ़ मंडल की जिम्मेदारी दी है. वहीं गिरीश चंद जाटव को भी संगठिन कामों में लगाया गया है. शमशुद्दीन राइन को मेरठ व सहारनपुर की जिम्मेदारी दी गई है.

Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024: अगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले तमाम राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. भाजपा से लेकर कांग्रेस तक और सपा से लेकर बसपा तक..संगठन में बड़े बदलाव करने जा रही है. मायावती की पार्टी में बड़े बदलाव किए गए हैं. बसपा अब चुनावी मोड में आ गई है. जोनल कोआर्डिनेटर शमशुद्दीन राइन और बाबू मुनकाद अली की जिम्मेदारियां एक बार फिर से बदल दी गई है. साथ ही साथ बसपा ने मेरठ मंडल के जिलाध्यक्ष को भी बदल दिया है. कुछ दिन पहले ही मुनकाद अली को मेरठ और राइन को आगरा भेजा गया था.

बदले गए इन जिलों के जिलाध्यक्ष

बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर से मुनकाद अली को आगरा व अलीगढ़ मंडल की जिम्मेदारी दी है. वहीं गिरीश चंद जाटव को भी संगठिन कामों में लगाया गया है. शमशुद्दीन राइन को मेरठ व सहारनपुर की जिम्मेदारी दी गई है. मुरादाबाद और बरेली की जिम्मेदारी सतपाल पेपला को दी गई है. बसपा ने जिला स्तर पर संगठन में बदलाव करते हुए मोहित आनंद को मेरठ, नरेश को गौतमबुद्धनगर, राजेंद्र को बुलंदशहर और विक्रम भाटी को बागपत का जिलाध्यक्ष बनाया है. सबसे खास बात ये कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस बार दो-दो मंडलों का एक जोन बनाया है.

यह भी पढ़ें: कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में पूर्व सांसद Vijay Darda और उनके बेटे को मिली अंतरिम जमानत, कोर्ट ने सुनाई थी 4 साल की सजा

युवाओं के कंधे पर होगी जिम्मेदारी

मायावती की ओर से मिले निर्देश के अनुसार पार्टी में युवाओं को अधिक मौका देने में किसी प्रकार की कोताही नहीं की जा रही है. इसके अलावा हर बूथ पर एक बूथ प्रभारी बनाया जाएगा, जो वहां का सचिव भी होगा. इसी की रिपोर्ट पर संगठन आगे काम करेगा और बड़े पदाधिकारी इस रिपोर्ट को आगे बढ़ाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, इसके अलावा इस बार जनपद को संगठन के लिहाज से छह सेक्टर में बाटकर सेक्टर प्रभारी भी बनाए जाएंगे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read