Bharat Express

मणिपुर में महिलाओं के साथ हैवानियत पर आक्रोश में देश, कांग्रेस ने मांगा सीएम N. Biren Singh का इस्तीफा, चौतरफा दबाब के बाद एक्शन में सरकार

Manipur Video: ये मामला 4 मई का बताया जा रहा है और बुधवार को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और अब जाकर मुख्य आरोपी गिरफ्तार किया गया है.

manipur violence

मणिपुर मामले पर हंगामा

Manipur Video: मणिपुर से सामने आए एक वीडियो ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस वीडियो में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर ले जाती हुई भीड़ दिख रही है. इन महिलाओं के साथ दरिंदगी ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है. इस घटना का सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वत: संज्ञान लिया है जबकि पीएम मोदी ने मानसून सत्र की शुरुआत से पहले अपने संबोधन में मणिपुर की घटना पर दुख जताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है. इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी मणिपुर घटना की निंदा की है और इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए मणिपुर के DGP को तुरंत उचित कार्रवाई करने के लिए कहा है.

NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, “मणिपुर की घटना दिल दहलाने वाली है, हमने इसमें DGP, CS और मणिपुर प्रशासन से बात की है. यह वीडियो मई का है, मामले में एक मुख्य आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है. मैंने 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है. साथ ही हमने ट्विटर को भी नोटिस दिया है कि उन्होंने इस तरह से एक महिला का बिना कपड़ों के वीडियो प्रसारित करने पर आपत्ति क्यों नहीं ज़ाहिर की.”

कांग्रेस ने मांगा सीएम का इस्तीफा

दूसरी तरफ मणिपुर की घटना व वहां के हालात को लेकर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मणिपुर सीएम एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग की. वहीं अन्य दलों ने भी सीएम का इस्तीफा मांगा है और राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है.

मौत की सजा सुनिश्चित करने की कोशिश करेगी राज्य सरकार

मणिपुर मामले पर मचे बवाल के बीच सीएम बीरेन सिंह का बयान आया है. उन्होंने कहा, “हमने वीडियो देखा और मुझे बहुत बुरा लगा, यह मानवता के खिलाफ अपराध है. मैंने तुरंत पुलिस को दोषियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया और राज्य सरकार आरोपियों के लिए मौत की सजा सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी.” उन्होंने कहा, “संदिग्ध इलाकों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है, साथ ही साइबर क्राइम को वीडियो की प्रामाणिकता की जांच करने के लिए कहा गया है.”

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

वहीं बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मणिपुर मामले को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा, “मणिपुर से शर्मिंदा करने वाला वीडियो आया है. वहां के मुख्यमंत्री क्या-क्या बयान दे रहे हैं. प्रधानमंत्री अभी तक खामोश थे. राहुल गांधी जा रहे हैं तो प्रधानमंत्री क्यों नहीं जा सकते हैं…हमने बेंगलुरु में भी इस मुद्दे को उठाया था. अगर ऐसी कोई घटना विपक्ष शासित किसी राज्य में होती तो पता नहीं कौन-कौन सी एजेंसियां घुस जातीं.”

ये भी पढ़ें: Manipur Violence: महिलाओं से दरिंदगी के मामले पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, CJI बोले- सरकार करे सख्त कार्रवाई, वरना हम करेंगे

4 मई का बताया जा रहा वीडियो

ये मामला 4 मई का बताया जा रहा है और बुधवार को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और अब जाकर मुख्य आरोपी गिरफ्तार किया गया है. भीड़ ने दोनों महिलाओं के कपड़े उतरवा दिए और फिर उनको सरेआम घुमाया गया. इसके बाद भीड़ ने दोनों को खेत की तरफ ले जाकर छोड़ दिया था.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read