Bharat Express

Manipur Violence: भीड़ ने मकान और स्कूल में लगाई आग, फायरिंग के साथ ही फेंके बम, BSF की गाड़ी छीनने का किया प्रयास

मणिपुर में चुराचांदपुर के तोरबुंग बाजार इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने कम से कम 10 खाली पड़े मकानों और एक स्कूल में आग लगा दी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

Manipur Violence की फाइल फोटो

Manipur Violence (फाइल फोटो)

मणिपुर में चुराचांदपुर के तोरबुंग बाजार इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने कम से कम 10 खाली पड़े मकानों और एक स्कूल में आग लगा दी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि बदमाशों की भीड़ के आगे सैकड़ों महिलाएं चल रही थीं और ऐसा बताया जा रहा है कि ये महिलाएं मानव ढाल का काम कर रही थीं. उसने बताया कि भीड़ ने हमले के दौरान कई गोलियां चलाईं और देसी बम फेंके.

महिलाओं के साथ मिलकर लोगों ने लगाई आग

तोरबुंग बाजार में स्थित जिस स्कूल में आग लगाई गई, उसका नाम ‘चिल्ड्रन ट्रेजर हाई स्कूल’ है. एक स्थानीय ने बताया कि ‘‘हमने जब देखा कि सैकड़ों महिलाओं की अगुवाई में भीड़ आगे बढ़ रही है, तो हम गोलीबारी का जवाब देने में हिचकिचाए, लेकिन जब हमने उन्हें बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) का एक वाहन छीनने की कोशिश करते और हमारे मकान जलाते देखा तो हमें लगा कि हमें भी जवाब देना होगा.’’ बाद में भीड़ ने बीएसएफ का एक वाहन भी ले जाने की कोशिश की, लेकिन बीएसएफ और इलाके में तैनात स्थानीय स्वयंसेवकों की जवाबी कार्रवाई के कारण उनका प्रयास असफल रहा.

यह भी पढ़ें- Manipur: महिलाओं को निर्वस्त्र करने वाले दोषियों को लेकर गुस्से में पूरा देश, सर्वे में आंकड़ों ने चौंकाया, इतने प्रतिशत बोले- नहीं हो फांसी

तीन महीने से जारी है हिंसा

गौरतलब है कि पिछले तीन महीने से मणिपुर में हिंसा जारी है. अब तक 160 से ज्यादा लोगों की इस हिंसा में मौत हो चुकी है. इसके अलावा हजारों लोग अपना घर छोड़कर शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं. 19 जुलाई को दो महिलाओं को निवस्त्र कर उन्हें घुमाने और शारीरिक उत्पीड़न किए जाने का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसको लेकर पूरे देश में लोगों के अंदर रोष देखने को मिला था. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read