Bharat Express

Manohar Joshi Funeral: पूर्व CM मनोहर जोशी को मरणोपरांत गार्ड ऑफ ऑनर, मुंबई के शिवाजी पार्क में अंत्येष्टि

मुंबई में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी को उनके आवास पर मरणोपरांत गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. फिर शिवाजी पार्क श्मशान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

Manohar joshi passed away

पूर्व सीएम मनोहर जोशी को निधन के बाद महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में पूर्ण राजकीय सम्मान दिया.

Manohar Joshi Passed Away: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता मनोहर जोशी नहीं रहे. 23 जनवरी 2024 को तड़के 3:20 बजे उनका निधन हो गया. उनकी उम्र 86 बरस थी. डॉक्टरों ने उनकी मौत की कारण हार्ट अटैक बताया. दोपहर को मुंबई के शिवाजी पार्क श्मशान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

मनोहर जोशी महाराष्ट्र में 40 साल से ज्यादा समय तक शिवसेना से जुड़े रहे. वे शिवसेना से महाराष्ट्र के CM बनने वाले पहले नेता थे. इसके अलावा वह लोकसभा अध्यक्ष भी रहे थे. उन्होंने एक शिक्षक के रूप में अपना करियर शुरू किया था.

Manohar joshi passed away

40 साल से ज्यादा समय तक शिवसेना से जुड़े रहे

मनोहर जोशी 1967 में राजनीति में आए थे, और 40 साल से ज्यादा समय तक शिवसेना से जुड़े रहे. महाराष्ट्र के सबसे बड़े नेता बालासाहेब ठाकरे और उनके उद्धव ठाकरे के साथ मनोहर जोशी की नजदीकियां थीं.

2020 में पत्नी का और अब जोशी का निधन हुआ

मनोहर जोशी से कई साल पहले उनकी का 2020 में निधन हो गया था. परिजनों के मुताबिक, 14 मई 1964 को मनोहर जोशी ने अनघा जोशी से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा उन्मेष और दो बेटियां अस्मिता और नम्रता हैं. अनघा निधन के समय 75 वर्ष की थीं. वहीं, मनोहर निधन के समय 86 वर्ष के थे.

Manohar joshi passed away

यह भी पढ़िए: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी का निधन हो गया, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार

परिजनों के मुताबिक, मनोहर जोशी को बुधवार को हार्ट अटैक आया था, तब से वे ICU में भर्ती थे. शुक्रवार, 23 जनवरी की सुबह उनके निधन की खबर आई. उन्होंने मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली. जिसके बाद दोपहर में मनोहर जोशी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. महाराष्ट्र पुलिस मनोहर जोशी की पार्थिव देह पर तिरंगा रखते हुए दिखी.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read