Bharat Express DD Free Dish

मोदी सरकार मना रही 11वीं वर्षगांठ, 9 जून से चलाएगी देशव्यापी प्रचार अभियान

नरेंद्र मोदी सरकार अपनी तीसरी कार्यकाल की पहली वर्षगांठ और 11वीं वर्षगांठ मना रही है. 9 जून से देशव्यापी प्रचार अभियान शुरू होगा, जिसमें सरकार की उपलब्धियाँ और भविष्य के विजन पर ध्यान केंद्रित होगा.

PM Modi Amit Shah Rajnath JP Nadda

PM Modi Amit Shah Rajnath JP Nadda

Govind Kumar Edited by Govind Kumar

9 जून 2024 को जब प्रधानमंत्री मोदी ने तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली, हालांकि इस बार बीजेपी पूर्ण बहुमत हासिल करने से तो चूक गई थी, लेकिन सहयोगी दलों के साथ एक बार फिर सत्ता में आने में कामयाब हुई. खास बात ये रही कि सहयोगी पार्टियों की सहमति से नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. 9 जून को तीसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा, तो वही बीजेपी को केंद्र में सत्ता में रहते हुए 11 साल पूरे हो गए हैं .

नरेंद्र मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ और कुल मिलाकर 11वीं वर्षगांठ मना रही है. इस मौके पर देशव्यापी स्तर पर एक बड़ा प्रचार अभियान चलाया जाएगा. 9 जून से शुरू हो रहे इस अभियान में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को सामने लाने के साथ-साथ आगामी वर्षों के लिए विजन को भी जनता के समक्ष रखा जाएगा.

इस राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से करेंगे. इसके बाद 10 जून को देश के सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और जिला मुख्यालयों में भाजपा के दिग्गज नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जनता से संवाद करेंगे. 11 जून को यह अभियान जिला स्तर तक पहुंचेगा, जिससे पार्टी की उपलब्धियों का संदेश गांव-गांव तक जाए.

राज्यों में 10 जून को होने वाली प्रेस वार्ताओं के लिए पार्टी ने शीर्ष मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और सांसदों की ड्यूटी तय की है.आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, असम के गुवाहाटी में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा, रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साह, उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस, असम में हिमंता बिस्वा सरमा और केरल में सुरेश गोपी, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और प्रवक्ता प्रदीप भंडारी, गोवा के पणजी में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, गुजरात के गांधी नगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, हरियाणा के पंचकूला में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, हिमाचल प्रदेश के शिमला में केंद्रीय मंत्री संजय सेठ, झारखंड के रांची में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कर्नाटक के बेंगलुरु में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और केरल के तिरुवनंतपुरम में केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी, मध्य प्रदेश के भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, महाराष्ट्र के मुंबई में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मणिपुर के इम्फाल में सांसद संबित पात्रा, मेघालय के शिलांग में केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनेवाल, मिजोरम के आइजोल में राष्ट्रीय महासचिव अनील एंटोनी, ओडिसा के भूवनेश्वर में मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी और राजस्थान के जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सिक्किम के गंगोटोक में केंद्रीय मंत्री पवित्रा मार्गरेट, तमिलनाडु के चेन्नई में गजेंद्र सिंह शेखावत, तेलंगाना के हैदराबाद में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, त्रिपुरा के अगरत्तला में केंद्रीय मंत्री मानीक साह, उत्तराखंड के देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.

इन कॉन्फ्रेंस के दौरान सरकार के काम की रिपोर्ट कार्ड को जनता के सामने पेश की जाएगी. अभियान की थीम ‘विकसित भारत’ रहेगी. बीजेपी मोदी सरकार के आर्थिक सुधारों, वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा और बुनियादी ढांचे से लेकर सामाजिक कल्याण योजनाओं तक की सफलता और प्रगति के बारे में जानकारी साझा की जाएगी. इसके साथ ही ‘मेक इन इंडिया’, ‘डिजिटल इंडिया’, ‘आयुष्मान भारत’, ‘पीएम आवास योजना’, ‘GST’, और अनुच्छेद 370 की समाप्ति जैसी नीतिगत पहलें केंद्र में रहेंगी. ये बताया जाएगा कि कैसे भारत ने G20 जैसे वैश्विक मंचों पर नेतृत्व किया और अंतरिक्ष व अक्षय ऊर्जा क्षेत्रों में नई ऊंचाइयों को छुआ. ऑपरेशन सिंदूर के बाद खासतौर से भारत की सुरक्षा रणनीति और पड़ोसी देशों के खिलाफ लिए गए सख्त रुख को भी प्रमुखता से पेश किया जाएगा.

11 जून को जिलास्तरीय प्रेस कॉन्फ्रेंसों का आयोजन कर बीजेपी जनता के बीच सीधा संवाद करेगी. यह ‘बूथ से लेकर भारत’ तक की पार्टी की रणनीति का हिस्सा है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read