मोहन यादव
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव का आज शपथ ग्रहण समारोह है. समारोह में शामिल होने के लिए कई बड़े नेता भोपाल पहुंच रहे हैं. एमपी में भाजपा की बड़ी जीत के बाद ही मुख्यमंत्री चेहरे पर सस्पेंस बना हुआ था, जिस पर से परदा उठाते हुए मोहन यादव को पार्टी ने मुख्यमंत्री घोषित किया.
मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव राजनीति के पुराने खिलाड़ी रहे हैं. वहीं वह अपने इलाके की बहनों के भी दुलारे हैं. राजनीति में भावनाओं का इस्तेमाल होता रहा है. प्रदेश में जहां पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना से बहनों को लुभाने की कोशिश की वहीं नए सीएम भी इस मामले में कम नहीं.
20 हजार बहनें बांधती हैं राखी
मुख्यमंत्री मोहन यादव विधानसभा क्षेत्र की 20 हजार बहनों से करीब 10 सालों से राखी बंधवाते चले आ रहे हैं. इतनी संख्या में बहनों से राखी बंधवाने का सिलसिला रक्षाबंधन के दिन से पहले ही शुरू हो जाता है. वहीं यह क्रम रक्षाबंधन के बाद तक लगातार चलता रहता है.
ऐसे हुई थी शुरुआत
बताया जाता है कि आज से 10 साल पहले जब मोहन यादव अपनी विधानसभा से दूसरी बार विधायक बने थे तो क्षेत्रवासियों ने बहुत ही जबरदस्त तरीके से उनका स्वागत किया गया था. दिन तो वह रक्षाबंधन का नहीं था लेकिन इलाके में महिलाओं ने मोहन यादव को तिलक लगाते हुए राखी बांधी थी. उस दिन से ही उन्होंने यह तय किया कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं को बहन बनाएंगे. तब से करीब 20 महिलाएं हर साल उनको राखी बांध रही हैं.
इसे भी पढ़ें: Diya Kumari On Vasundhara: वसुंधरा के साथ टकराव पर दीया कुमारी ने दिया तगड़ा जवाब, पीएम मोदी का किया धन्यवाद
हालांकि यह शुरुआत 1,000 बहनों से हुई थी. लेकिन धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ती ही गई. बदले में मोहन यादव द्वारा अपनी बहनों को साड़ी, कंगन और सुहाग की अन्य सामग्री दी जाती है. समाजसेवी संगठनों के अलावा इस पर आने वाला खर्च खुद मोहन यादव के द्वारा वहन किया जाता है.
मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज शपथ ग्रहण से पहले कहा कि निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए आज मैं म.प्र. के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लूंगा. सौभाग्य की बात है कि आज शपथ समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और 11 राज्यों के मुख्यमंत्री आ रहे हैं.