
Social Media @MonaBugalia
सपना पूरा न हो तो निराशा होती है. अधिकतर लोग विकल्पों की ओर बढ़कर अपनी जिंदगी चलाने लगते हैं. हालांकि, कुछ लोग खुद को भ्रम में डाल लेते हैं और अपराध की दुनिया की ओर बढ़ जाते हैं. ऐसी ही कहानी राजस्थान के निम्बा के पास रहने वाली मोना बुगालिया उर्फ मूली देवी की है. इसके कारनामे की चर्चा अब देशभर में हो रही है. जब यह परीक्षा में फेल होने के बाद SI नहीं बन पाई तो उसने फर्जी तरीके से ट्रेनिंग ले ली. इतना ही नहीं उसने IPS अधिकारियों के साथ Reel बनाई और लोगों को धमकाया भी. हालांकि, जब उसके कारनामों का खुलासा हुआ तो फरार हो गई. अब जयपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
लंबी फरारी के बाद राजस्थान पुलिस ने मोना बुगालिया उर्फ मूली देवी को सीकर से गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से नगदी भी बरामद की गई है. इसके साथ ही पुलिस ने उसके पास से RPA के रिकॉर्ड और अलग-अलग वर्दी जब्त की गई हैं. आइये जानें मोना बुगालिया उर्फ मूली देवी की पूरी कहानी.
और भी कई खुलासों की उम्मीद
शास्त्रीनगर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में जुटी थी. गुरुवार हिंट मिलने पर उसे जयपुर के शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने सीकर से गिरफ्तार कर लिया. वह यहां खुद को कोचिंग स्टूडेंट बताकर रह रही थी. उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
महेंद्र सिंह ने बताया कि अब पुलिस उससे पूछताछ का मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. उन्होंने इस बात से इनकार नहीं किया कि उसके साथ इसमें और भी कोई शामिल हो सकता है. महेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस इस एंगल पर भी जांच करेगी की इस फर्जीवाड़े में उसके साथ और कौन शामिल था. वो क्या-क्या फर्जी काम करते थे.
पुलिस की जांच में कई खुलासे
पुलिस की जांच में मोना के कई कारनामे सामने आए हैं. वह वर्दी का रौब झाड़कर लोगों को डराती धमकाती थी और सोशल मीडिया पर वर्दी में रील बनाकर अपलोड करती थी. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसने कैसे पुलिस की आंखों में धूल झोंककर महकमे में एंट्री मारी.
वर्दी और नकदी बरामद
पुलिस ने मोना के जयपुर स्थित ठिकाने पर छापामारी की थी, जहां से थानेदार की तीन वर्दी और करीब सात लाख रुपये की नगदी बरामद हुई थी. वह पुलिस को चकमा देने के लिए बार-बार अपनी लोकेशन बदलती रही.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड से गुजरात तक बारिश से हाहाकार, अमित शाह ने की प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात
मूली देवी के कारनामे
मोना की चालबाजियां देखकर पुलिस भी हैरान है. वह एडीजी के साथ टेनिस खेलती थी, पूर्व डीजीपी की बेटी की शादी में शामिल हुई और मंदिरों में वर्दी का धौंस दिखाकर वीआईपी दर्शन किए. इतनी ही नहीं कई लोगों के साथ उसने रील भी बयाना था. इन तमाम हरकतों के बाद भी पुलिस विभाग लंबे समय से उसके पकड़ने में नाकाम रहा.
2021 की परीक्षा में हो गई थी फेल
जयपुर पुलिस के अनुसार मोना देवी ने साल 2021 में राजस्थान पुलिस की SI भर्ती परीक्षा दी थी. हालांकि, इसमें वो पास नहीं हो पाई. इसके बाद उसने फर्जी पहचान पत्र बनाया और मूली देवी के नाम से RPA में दाखिल हो गई. अपनी पहचान का फायदा उठाते हुए वो स्पेशल गेट से एंट्री लेती थी. उसके तमाम कारनामों का खुलासा तब हुआ जब उनसे ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए एक कांस्टेबल को धमकी दी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.