
अहमदाबाद में घुसपैठियों पर बड़ा एक्शन.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार एक्शन मोड में है. इसी के तहत बीते शुक्रवार (25 अप्रैल) को गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात की थी, इस दौरान गृह मंत्री ने निर्देश दिए थे कि पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया गया है. इसलिए इन्हें ढूंढकर 26 से 29 अप्रैल के बीच भारत से रवाना किया जाए.
Ahmedabad पुलिस ने चलाया अभियान
गृह मंत्री की ओर से जारी किए गए इस निर्देश के बाद से ही राज्यों में घुसपैठियों और पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करके उन्हें वापस भेजा रहा है. इसी कड़ी में गुजरात के सूरत और अहमदाबाद (Ahmedabad) में पुलिस ने बीती रात अभियान चलाकर घुसपैठिए को हिरासत में लिया है.
#WATCH अहमदाबाद, गुजरात: आज सुबह 3 बजे से अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने एसओजी, EOW, जोन 6 और मुख्यालय की टीमों के साथ मिलकर अहमदाबाद शहर में अवैध रूप से रह रहे विदेशी प्रवासियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान 400 से ज़्यादा संदिग्ध प्रवासियों को हिरासत में… pic.twitter.com/iDhQHxaHMD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2025
Ahemadabad और सूरत में चला अभियान
घुसपैठियों के खिलाफ ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. पुलिस ने अहमदाबाद (Ahmedabad) और सूरत से 400 से ज्यादा घुसपैठियों को हिरासत में लिया है. इन्हें अब वापस भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. ये सभी अवैध तरीके से भारत में रह रहे थे. इनमें बांग्लादेश के साथ ही पाकिस्तान के नागरिक भी शामिल हैं.
डिपोर्ट करने की तैयारी
हिरासत में लिए गए घुपैठियों को लेकर अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के जेसीपी शरद सिंघल ने बताया कि “अहमदाबाद (Ahmedabad) में चंडोला के आसपास रहने वाले अवैध प्रवासियों को हिरासत में लिया गया है. हमने 457 अवैध प्रवासियों को पकड़ा है, सभी से पूछताछ जारी है. इन सभी को जल्द ही हम डिपोर्ट करेंगे.”
यह भी पढ़ें- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक में बड़ा फैसला- ‘पाकिस्तान बूंद-बूंद पानी के लिए तरसेगा’
बता दें कि भारत सरकार ने पहलगाम में हुए हमले के बाद सख्त कदम उठाते हुए पाकिस्तानी नागरिकों को 14 श्रेणियों में जारी सभी मौजूदा वैध वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द करने का निर्णय लिया है. केंद्र सरकार के इस निर्देश के बाद सभी राज्यों, खासकर भाजपा शासित राज्यों ने अपने यहां रह रहे अवैध प्रवासियों की पहचान करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.