क्या आपको मालूम है सबसे पहले किसने बनाए थे गोलगप्पे? यहां पर जान लीजिए
Jyotiraditya scindia: पांचों राज्यों में मतदान के बाद मध्यप्रदेश के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. एबीपी न्यूज सी वोटर के नतीजों के हिसाब से यहां कांग्रेस की सरकार बन सकती है. हालांकि बीजेपी भी ज्यादा पीछे नहीं है. ऐसे में प्रदेश का असली किंग कौन होगा, ये तो नतीजों के दिन 3 दिसंबर को पता चला जाएगा कि कांग्रेस सरकार में आएगी या बीजेपी फिर से सत्ता में वापसी करेगी. अगर पिछले चुनाव की बात करें तो यहां कांग्रेस ने सरकार बनाई थी. हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने से सरकार पलट गई और बीजेपी ने सरकार बना ली.
ऐसे में अब ज्योतिरादित्य को पार्टी में शामिल करने से फायदा हुआ है या नुकसान. चलिए आपको बताते हैं कि सिंधिया के गढ़ में बीजेपी को कितनी सीटें मिल रही हैं और कांग्रेस को कितनी.
ग्वालियर चंबल को ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ माना जाता है. हालांकि बीजेपी में शामिल होने के बाद वह अपने ही गढ़ में पार्टी को फायदा नहीं पहुंचा पाए हैं. बीजेपी यहां से कमजोर पड़ती दिखी है. अगर सी वोटर के सर्वे को माने तो यहां चंबल रीजन की 34 सीटों में से कांग्रेस को 26 से 30 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बीजेपी के पास ज्यादा से ज्यादा 8 सीटें जाने का अनुमान हैं. वहीं वोट शेयर में भी बीजेपी को ज्यादा फायदा नहीं हुआ है. चलिए अब आपको सर्वे का पूरा अनुमान बताते हैं.
सी वोटर के हिसाब से चंबल रीजन में कांग्रेस को 47 फीसदी का वोट मिल सकता है. जबकि बीजेपी के पास 37 फीसदी वोट सकता है.
रीजन- चंबल
सीट- 34
कांग्रेस- 47%
बीजेपी- 37%
अन्य- 16%
सीट- 34
कांग्रेस-26-30
बीजेपी-4-8
अन्य-0-2
अगर एबीपी न्यूज सी वोटर माने तो कांग्रेस पार्टी इस बार मध्य प्रदेश का सिंघासन जीत सकती है. क्योंकि प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से उसके खाते में 113 में से 137 सीटें जा सकती हैं. जबकि बीजेपी के पास 88 से 112 सीट रह सकती हैं. अगर ऐसा होता है तो शिवराज सरकार का गुड बाय हो सकता है. इसके अलावा में 2 से 8 सीट अन्य के खाते में जा सकती हैं.
Sunil Raut Controversial Comment: शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार और संजय राउत के भाई सुनील राउत…
Jharkhand Assembly Election 2024: बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को यह…
दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े धन शोधन के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के…
दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)…
दिल्ली हाई कोर्ट ने महानिदेशक (कारागार) को निर्देश दिया कि वह जेलों में अपने मुवक्किलों…
एक शोध से यह बात सामने आई है कि प्रतिदिन 8.5 घंटे और सप्ताह में…