Bharat Express

‘ये सब पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे हैं’, जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में ASI समेत 4 लोगों को गोली मारने वाले RPF कॉन्सटेबल का वीडियो वायरल

Jaipur Mumbai Train Shooting: जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में सोमवार को एक सिरफरे RPF जवान द्वारा ASI समेत 4 लोगों को गोली मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. चलती ट्रेन में हुए चार लोगों के इस हत्याकांड के बाद कई वीडियो वायरल हुए हैं. घटना के वक्त ट्रेन गुजरात से महाराष्ट्र जा रही थी. फायरिंग पालघर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के कोच बी-5 में हुई.

बताया जा रहा है कि आरोपी कॉन्स्टेबल गुस्सैल और मानसिक रूप से अस्थिर है. एक मुस्लिम लीडर ने कहा कि उक्त कॉन्सटेबल ने मुस्लिमों को लेकर कोई कमेंट किया था, इसका ASI ने विरोध किया था. इसी बात पर आरोपी ने उसे गोली मार दी. फिर 3 पैसेंजर को शूट किया.

Mumbai Jaipur Train Firing: जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के एक कॉन्स्टेबल ने अपनी ऑटोमैटिक राइफल से गोलियां चलाकर असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) समेत कई लोगों की जान ले ली. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में एक सिर‍फिरा कॉन्स्टेबल कुछ बुदबुदाते नजर आ रहा है, वहीं उसके सामने मृतकों के शव पड़े हैं, जिनसे खून निकलकर ट्रेन के फर्श पर फैल रहा है.

इस जानलेवा घटना के कुछ घंटे बाद रेलवे का बयान आया. मुंबई में डीआरएम नीरज कुमार मीडिया से मुखातिब हुए. डीआरएम नीरज कुमार ने कहा, “सुबह करीब 6 बजे हमें पता चला कि एक RPF कांस्टेबल, जो एस्कॉर्टिंग ड्यूटी पर था, ने ट्रेन में ही गोली चला दी. उसके हमले में कुल चार लोगों को गोलियां लगीं. हमारे रेलवे अधिकारी मौके पर हैं.” डीआरएम ने आगे कहा कि जिन लोगों की जानें गई हैं, उनके परिवारों से संपर्क किया जा रहा है. रेलवे की ओर से अनुग्रह राशि दी जाएगी.

‘आज तक’ न्यूज चैनल के मुताबिक, हमलावर RPF कांस्टेबल की पहचान चेतन सिंह (30 वर्ष) के तौर पर हुई. उसे हाथरस का बताया जा रहा है. जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में हमलावर कांस्टेबल को साफ देखा जा सकता है. इस वीडियो में आरोपी हमलावर पीठ करके खड़ा है. उसके पैरों के पास ही एक लाश पड़ी हुई है, जिससे खून बह रहा था. इसके अलावा एक वीडियो में वर्दी पहने एक अन्‍य शख्‍स मृतावस्था में पड़ा दिखाई दे रहा है. उसे मृतक ASI बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- नूंह में बवाल- शोभायात्रा पर पत्‍थरबाजी के बाद भड़की हिंसा, पुलिस थाने में भी आगजनी; इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

वारदात के बाद दबोच लिया गया
ट्रेन के अंदर का यह वीडियो देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि वहां क्‍या हुआ होगा. इसमें सबकुछ स्पष्ट तो नहीं हो रहा है, लेकिन जो आवाजें सुनाई पड़ रही हैं उनमें वर्दी वाले युवक को कुछ बातें कहते सुना जा सकता है. वह कहता है- पाकिस्‍तान से ऑपरेट हुए हैं ये.’ बताया जाता है कि कुछ देर बाद वह ट्रेन से भाग निकला और बाद में अन्‍य जवानों द्वारा दबोच लिया गया. बहरहाल, वह पुलिस हिरासत में है. वायरल हो रहे वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read