Bharat Express

Nagpur News: नागपुर हिंसा के मास्टरमाइंड फहीम खान के घर पर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण किया गया ध्वस्त

नागपुर हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान के अवैध निर्माण पर नगर निगम ने बुलडोजर कार्रवाई की. पुलिस की मौजूदगी में घर को गिराया गया. अब तक 112 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.

Nagpur News, Nagpur Violence, bulldozer action
Prashant Rai Edited by Prashant Rai

Nagpur News: नागपुर में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया. नगर निगम की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि यह घर फहीम की पत्नी के नाम पर दर्ज था और 86.48 वर्ग मीटर में बना हुआ था.

अवैध निर्माण पर गिरा नगर निगम का हंटर

फहीम खान के घर को गिराने से पहले नागपुर नगर निगम (NMC) ने 21 मार्च को नोटिस जारी किया था. इसमें 24 घंटे के अंदर अवैध निर्माण को खुद हटाने का निर्देश दिया गया था. लेकिन समय सीमा पूरी होने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद नगर निगम की टीम ने आज बुलडोजर चलाया.

नागपुर हिंसा मामले में अब तक 112 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें 21 नाबालिग भी शामिल हैं. 21 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि बाकी पुलिस हिरासत में हैं. यह पहली बार है जब दंगा मामले में किसी आरोपी की संपत्ति को ध्वस्त किया गया है.

सीएम के बयान के बाद एक्शन में आया प्रशासन

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दो दिन पहले कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो हिंसा के दोषियों पर बुलडोजर चलाया जाएगा. इसके बाद प्रशासन तुरंत एक्शन में आ गया.

20 मार्च को नागपुर नगर निगम के अधिकारियों ने फहीम के घर का निरीक्षण किया. जांच में पाया गया कि यह महाराष्ट्र क्षेत्रीय एवं नगर नियोजन अधिनियम 1966 (MRTP Act) का उल्लंघन करता है. नगर निगम के उप अभियंता सुनील गजभिये के मुताबिक, पहले एक शिकायत की जांच का आदेश मिला था. इसके बाद एमआरटीपी अधिनियम की धारा 53(1) के तहत 24 घंटे का नोटिस जारी किया गया था. जब आरोपी ने समय पर अवैध निर्माण नहीं हटाया, तो नगर निगम ने बुलडोजर कार्रवाई कर दी.


ये भी पढ़ें- बरेली गैस एजेंसी में भीषण आग, सिलिंडर विस्फोट से मची दहशत


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read