Bharat Express DD Free Dish

देहरादून में होगी ‘राष्ट्रीय महिला आयोग – आपके द्वार’ जनसुनवाई, आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर रहेंगी मौजूद

National Commission for Women: राष्ट्रीय महिला आयोग 13 जून को देहरादून में जनसुनवाई आयोजित करेगा. अध्यक्ष विजया रहाटकर मौजूद रहेंगी. महिलाओं की समस्याओं का त्वरित समाधान और YASHODA AI प्रशिक्षण पर जोर.

National Commission for Women

देहरादून, 11 जून 2025: महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा और उनके सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध राष्ट्रीय महिला आयोग एक बार फिर ज़मीनी स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाने जा रहा है. इसी कड़ी में आयोग द्वारा “राष्ट्रीय महिला आयोग – आपके द्वार” जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य महिलाओं से जुड़े लंबित मामलों का समाधान करना और उनकी समस्याओं का त्वरित निवारण सुनिश्चित करना है.

यह विशेष जनसुनवाई 13 जून 2025 को दोपहर 2:00 बजे देहरादून स्थित पुलिस लाइन सभागार में आयोजित की जाएगी. कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला आयोग की माननीय अध्यक्ष विजया रहाटकर स्वयं उपस्थित रहेंगी. साथ ही, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी इस जनसुनवाई में भाग लेंगे, ताकि मौके पर ही उचित और त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके.

2 दिवसीय उत्तराखंड प्रवास पर रहेंगी आयोग की अध्यक्ष

विजया रहाटकर 12 और 13 जून को दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में रहेंगी. इस दौरान:
• 12 जून को हरिद्वार में वे जेल निरीक्षण करेंगी और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगी.
• वे राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगी.
• 13 जून को देहरादून में, महिला कैदियों से जुड़े कानूनों की समीक्षा की जाएगी.

इस दौरान PoSH (कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से संरक्षण) अधिनियम के अंतर्गत गठित स्थानीय समितियों (LC) के सदस्यों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा.

YASHODA AI कार्यक्रम के तहत डिजिटल सशक्तिकरण

हाल ही में राष्ट्रीय महिला आयोग ने महिलाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए YASHODA AI कार्यक्रम की शुरुआत की थी. इस कार्यक्रम के माध्यम से देशभर की महिलाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का प्रशिक्षण दिया जाएगा. देहरादून और हरिद्वार में महिलाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे.

आयोग ने की महिलाओं से भागीदारी की अपील

राष्ट्रीय महिला आयोग ने देहरादून और आसपास के शहरों की सभी महिलाओं से आग्रह किया है कि यदि वे किसी भी प्रकार की सामाजिक, पारिवारिक, कानूनी या कार्यस्थल से जुड़ी समस्या से पीड़ित हैं तो वे इस जनसुनवाई में भाग लेकर अपनी बात आयोग के समक्ष रखें. आयोग उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करेगा. जनसुनवाई से जुड़ी जानकारी के लिए – रोहन (मोबाइल: 9717555840) से संपर्क किया जा सकता है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read