Bharat Express

नौसेना ने अरब सागर में 11 समुद्री लुटेरों से 19 पाकिस्तानी नाविकों की जान बचाई, 36 घंटे में दूसरा ऑपरेशन

Indian Navy Rescues 19 Pak Sailors: भारतीय नौसेना ने अरब सागर में बड़े मिशन को अंजाम देते हुए 19 पाकिस्तानी नाविकों की जान बचाई है. घटना सोमवार की है.

Indian Navy Rescues 19 Pak Sailors

समुद्री लुटेरों ने किया 19 पाकिस्तानी नाविकों का अपहरण.

Indian Navy Rescues 19 Pak Sailors: भारतीय नौसेना ने अरब सागर में बड़े मिशन को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार सोमालिया के पूर्वी तट के पास से सोमवार को 19 पाकिस्तानी नाविकों की जान बचाई गई. इस ऑपरेशन को भारतीय नौसेना ने अंजाम दिया. इसके बाद नौसेना ने INS सुमित्रा को पाकिस्तानी नाविकों को बचाने के लिए रवाना किया. बता दें कि पिछले 36 घंटे में यह दूसरा मौका है जब भारत ने समुद्री लुटेरों के खिलाफ अपना युद्धपोत भेजा.

यह भी पढ़ेंः अब तक तीन बार प्रधानमंत्री भी पेश कर चुके हैं बजट, जानें उनके नाम और वजह

बता दें कि इससे पहले भारत ने ईरान के फिशिंग वैसेल एफवी ईमान का रेस्क्यू किया था। यह अभियान रविवार को चलाया गया था. फिशिंग वैसेल एफवी ईमान पर 17 ईरानी क्रू मेंबर्स सवार थे. दोनों ऑपरेशन कोच्चि से 1574 किलोमीटर दूर चलाए गए थे.

हाईजैक किए जहाज की निगरानी के लिए भारतीय नौसेना ने अपने हेलिकॉप्टर भेजा था।

गौरतलब है इजराइल-हमास युद्ध के चलते सोमालिया और यमन के समुद्री लुटेरे लगातार मालवाहक जहाजों को निशाना बना रहे हैं. अरब सागर में लुटेरों के हमले का यह छठा मामला है. इस घटना से 15 दिन पहले ही भारतीय नौसेना के आईएनएस सुमित्रा ने ईरानी जहाज को बचाया था. सोमवार को भी ईरान के जहाज अल नाएमी को समुद्री लुटेरों ने हमला कर दिया था.

यह भी पढ़ेंः Omar Ahmed Ilyasi: प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने पर इमाम उमर अहमद इलियासी के खिलाफ जारी हुआ फतवा, मिल रहीं धमकियां



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read