Bharat Express

एनसीबी ने सादिक जफर को किया गिरफ्तार, 2 हजार करोड़ की ड्रग्स स्मगलिंग का आरोप

NCB Arrested Sadiq jafar: साउथ फिल्मों के प्रोड्यूसर और पूर्व डीएमके नेता सादिक जफर को एनसीबी ने गिरफ्तार किया है.

NCB

ड्रग माफिया सादिक जफर गिरफ्तार

NCB Arrested Sadiq jafar: साउथ फिल्मों के प्रोड्यूसर और पूर्व डीएमके नेता सादिक जफर को एनसीबी ने गिरफ्तार किया है. सादिक जफर पर आरोप है कि उसने 2 हजार करोड़ की ड्रग्स की सप्लाई विदेशों में की है. नारकोटिक्स डिपार्टमेंट पिछले कई महीने से सादिक जफर की तलाश कर रही थी.

180 करोड़ रुपये की बरामद हुई थी ड्रग

एनसीबी ने एक सप्ताह पहले मदुरै में दो रेल यात्रियों और चेन्नई के एक डंप यार्ड से 180 करोड़ रुपए की मेथामफेटामाइन जब्त किया था. ये ड्रग्स श्रीलंका ले जाने की तैयारी थी. एनसीबी के अधिकारियों का कहना है कि इस ड्रग सिडिंकेट से जुड़े 3 अन्य लोगों को दिल्ली से बीते दिनों गिरफ्तार किया गया था.

एफबीआई भी कर रही जांच में मदद

एनसीबी की मदद अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) भी इस जांच में मदद कर रही है.सादिक जफर के ड्रग्स का कोराबार कई देशों में फैला हुआ है. एनसीबी के अनुसार इंडिया-ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में सादिक जफर का सिंडिकेट काम करता है. जिसका सरगना सादिक जफर है. उसने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को 2000 करोड़ रुपए की ड्रग्स स्मगल की है.

यह भी पढ़ें- ‘विजय बहादुर पाठक, मंगल पांडे, महेंद्र सिंह’, बीजेपी ने जारी की UP-Bihar एमएलसी प्रत्याशियों की लिस्ट

3,500 किलो स्यूडोफेड्रिन ड्रग बेचने का भी आरोप

NCB के एक वरिष्ठ अधिकारी मुताबिक, सादिक जफर ने विदेश में कुल 45 बार में 3,500 किलो स्यूडोफेड्रिन ड्रग बेच चुका है. स्यूडोफेड्रिन एक sympathomimetic ड्रग है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read