केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान और इनसेट में राहुल गांधी
NEET और NET-UGC एग्जाम विवाद पर केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि वे NTA पर एक्शन को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. आज सुबह हायर एजुकेशन सेक्रेटरी ने NTA के डायरेक्टर सुबोध कुमार से मुलाकात की थी. वहीं, दूसरी ओर विपक्षी नेता दिनभर केंद्र सरकार पर हमला बोलते रहे. दोपहर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया था. राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत में पेपर लीक नहीं रोक पा रहे हैं.
आज राहुल गांधी ने कुछ ही घंटे पहले NEET और NET-UGC एग्जाम विवाद पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. पत्रकारों से मुखातिब राहुल गांधी ने कहा कि कुछ कारणों से नरेंद्र मोदी भारत में पेपर लीक नहीं रोक पा रहे या रोकना नहीं चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में पेपर लीक के पीछे कारण यह है कि एजुकेशन सिस्टम को बीजेपी के पेरेंट ऑर्गनाइजेशन ने कैप्चर कर लिया है. जब तक इसे पलटा नहीं जाएगा, तब तक पेपर लीक होता रहेगा.
#WATCH | Delhi: A delegation of NEET aspirants met Congress leader Rahul Gandhi today
One of the aspirants says, “Rahul Gandhi assured us his support. He said that he is with us and our focus should be on getting a stay on the counselling.” pic.twitter.com/3sQWCe5s1z
— ANI (@ANI) June 20, 2024
‘अब पीएम का सीना 32-35 इंच का हो गया’
कांग्रेस के अगुआ राहुल गांधी ने ये भी कहा कि पेपर लीक की समस्या मोदी जी ने होने दी, जो एंटी-नेशनल एक्टिविटी है. उन्होंने कहा— ‘पहले पीएम का 56 इंच का सीना था, अब 32-35 इंच का हो गया है’
यह भी पढ़िए: कांग्रेस नेता बोले— मोदी सरकार ने NEET के 24 लाख और NET के 9 लाख बच्चों को बेसहारा छोड़ दिया, यह बहुत बड़ा घोटाला है
#WATCH | On Rahul Gandhi’s statement over NEET and issue & UGC-NET exam cancellation, BJP national spokesperson Shehzad Poonawalla says, ” Just because Rahul Gandhi failed for the 3rd time doesn’t mean that he can abuse the youth of Gujarat and Madhya Pradesh…he said that… pic.twitter.com/pkvz7ZGbhl
— ANI (@ANI) June 20, 2024
‘पीएम मोदी से पर्सनल दुश्मनी निकाल रहे राहुल’
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेसी नेताओं पर पलटवार किया. शहजाद पूनावाला ने अभी कहा- ‘राहुल गांधी पीएम मोदी से व्यक्तिगत दुश्मनी निकाल रहे हैं. जो लफ्ज वो इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे ये साफ दिखता है. राहुल जी आप सांसद हैं, आप वरिष्ठ हैं..फिर ऐसे कैसे बात करते हैं?’