Bharat Express

NEET के 24 लाख और NET के 9 लाख बच्चों को सरकार ने बेसहारा छोड़ा, ये बड़ा घोटाला है: UGC-NET परीक्षा रद्द होने पर कांग्रेस नेता बोले— राहुल गांधी संसद में उठाएंगे आवाज

NEET और NET-UGC एग्जाम विवाद पर आज कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर सवाल उठाए. राहुल गांधी ने सीधे पीएम मोदी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि ये समस्या मोदी जी ने होने दी, जो कि एंटी-नेशनल एक्टिविटी है.

rahul gandhi gaurav gogoi

पेपर लीक प्रकरण पर कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर सवाल उठाए

NEET और NET-UGC एग्जाम विवाद पर राहुल गांधी ने आज पीएम नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला बोला. राहुल ने कहा कि कुछ कारणों से नरेंद्र मोदी देश में पेपर लीक नहीं रोक पा रहे या रोकना नहीं चाह रहे हैं. उन्होंने कहा, “पेपर लीक के पीछे कारण यह है कि एजुकेशन सिस्टम को बीजेपी के पेरेंट ऑर्गनाइजेशन ने कैप्चर कर लिया है. जब तक इसे पलटा नहीं जाएगा, तब तक पेपर लीक होता रहेगा.”

कांग्रेस के अगुआ राहुल गांधी के बयान से पहले कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने भी केंद्र सरकार पर सवाल उठाए थे. UGC-NET परीक्षा रद्द होने पर गोगोई ने दिल्ली में कहा, “मैं अपने नेता राहुल गांधी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने हमें निर्देश दिए हैं कि कल देश भर में बच्चों के साथ खड़े होकर अपना विरोध जताना है. ऐसी दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी देश के युवाओं के साथ हैं. राहुल गांधी इन बच्चों की आवाज सदन में उठाएंगे.”

rahul gandhi image

‘सरकार दोहरी नीति क्यों अपना रही है’

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई बोले— मुझे समझ नहीं आ रहा है कि ये (मोदी) सरकार दोहरी नीति क्यों अपना रही है?” उन्होंने कहा— “यह दुखद है कि प्रधानमंत्री मोदी ने NEET के 24 लाख बच्चों को बेसहारा छोड़ दिया है और इसी तरह उन्होंने NET की परीक्षा देने वाले 9 लाख बच्चों को भी बेसहारा छोड़ दिया.”

‘छात्रों की मेहनत पर पानी फेर दिया गया’

बकौल गोगोई, यह बहुत बड़ा घोटाला है…लोगों के साथ विश्वासघात हुआ है. उन्होंने कहा कि पेपर लीक कराकर छात्रों की कठिनाईयों और मेहनत पर पानी फेर दिया गया.

यह भी पढ़िए: मोदी सरकार के मंत्री का राजद पर वार: गिरिराज सिंह बोले— बिहार में पेपर लीक में तेजस्वी यादव का हाथ, जहां घोटाला हुआ वो कमरा उसके ही सहयोगी ने बुक कराया था

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read