
भारतीय जनता पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष इसी महीने मिलने की संभावना जताई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नागपुर दौरे के बाद पार्टी में चुनावी प्रक्रिया तेज हो गई है. सूत्रों के अनुसार, 30 मार्च को मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत के बीच हुई मुलाकात में नए अध्यक्ष के नाम पर चर्चा की गई थी.
मोदी के नागपुर से लौटने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ भी बातचीत हुई. प्रधानमंत्री ने मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और संगठन महामंत्री बीएल संतोष से राज्यों के संगठनात्मक चुनावों पर चर्चा की.
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने नड्डा और बीएल संतोष से कहा कि इसी महीने तक भाजपा अध्यक्ष का चुनाव पूरा किया जाए. अब तक पार्टी ने 13 राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कर लिया है, जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए 19 राज्यों में चुनाव करना बाकी है.
आगामी हफ्ते तक उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के नामों की घोषणा की जा सकती है. इसका मतलब यह है कि 50 प्रतिशत राज्यों के चुनाव पूरे होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा.
सपा के 33 वर्षों में पार्टी के अध्यक्ष का दूसरा चुनाव
समाजवादी पार्टी (SP) की स्थापना 4 अक्टूबर 1992 को मुलायम सिंह यादव ने जनता दल से अलग होकर की थी. वह सपा के पहले अध्यक्ष बने और दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. मुलायम सिंह के बाद उनके बेटे अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने.
अखिलेश यादव वर्तमान में उत्तर प्रदेश की कन्नौज सीट से सांसद हैं. उन्होंने सांसद बनने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दिया था. अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी सीट से सांसद हैं, जहां उन्होंने दूसरी बार जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी थाईलैंड में BIMSTEC शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग, द्विपक्षीय संबंधों पर करेंगे चर्चा
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.