
New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात 10 बजे भारी भीड़ के कारण अफरातफरी मच गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर हुई. एलएनजेपी अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में अबतक 3 बच्चों सहित 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 अन्य घायल हैं. बताया जा रहा है कि महाकुंभ में जाने के लिए हजारों श्रद्धालु स्टेशन पहुंचे थे. इनमें से कई यात्रियों के पास कन्फर्म टिकट नहीं था. रेलवे के मुताबिक, फिलहाल स्थिति काबू में है.
उत्तरी रेलवे ने तुरंत भीड़ को कम करने के लिए 4 विशेष ट्रेनें चलाईं. अब भीड़ में काफी कमी आई है. वहीं, बेहोश और घायल यात्रियों को आरपीएफ और दिल्ली पुलिस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है. रेलवे ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर बताया, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में है. दिल्ली पुलिस और आरपीएफ मौके पर मौजूद हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. अचानक बढ़ी भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है.”
Situation under control at New Delhi railway station (NDLS)
Delhi Police and RPF reached. Injured taken to hospital. Special trains being run to evacuate sudden rush.— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) February 15, 2025
सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जल्द ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. वे घायलों से अस्पताल में मुलाकात भी करेंगे. रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं.
रक्षा मंत्री ने भी व्यक्त किया दुःख
इस घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर दुख जताया. उन्होंने लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. रेलवे प्लेटफॉर्म पर मची भगदड़ में हुई जनहानि से मैं अत्यंत दुखी हूं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
Devastating news from New Delhi Railway Station. I am extremely pained by the loss of lives due to stampede on Railway platform. In this hour of grief, my thoughts are with the bereaved families. Praying for the speedy of the injured.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 15, 2025
ये भी पढ़ें- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़… कई यात्री बेहोश
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.