Bharat Express

यूपी के कई जिलों में बीजेपी का महा जनसंपर्क अभियान हुआ असफल, रिपोर्ट देखकर नाराज हुए जेपी नड्डा, अब सांसदों को फिर दी गई ये जिम्मेदारी…

बीजेपी की तरफ से चलाया गया महा जनसंपर्क अभियान उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया है.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी

बीजेपी की तरफ से चलाया गया महा जनसंपर्क अभियान उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया है. जिसकी प्रगति रिपोर्ट देखकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा काफी नाराज हो गए हैं. अब माना जा रहा है कि इस नाराजगी के चलते कई मौजूदा सांसदों का टिकट 2024 के चुनाव में कटने वाला है. वहीं महा जनसंपर्क अभियान को अब 15 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. जिन जिलों में सांसद भीड़ जुटाने में नाकामयाब हुए थे, उन्हें अब एक और मौका पार्टी की तरफ से दिया गया है. जिससे इन जिलों में दोबारा कार्यक्रम के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क किया जा सके.

कई जिलों के सांसद फिसड्डी साबित हुए

बीजेपी महा जनसंपर्क अभियान के दौरान तमाम जिलों के सांसदों की लापरवाही देखने को मिली. कई जिलों में तो सांसद 10 हजार लोगों की भीड़ तक नहीं जुटा पाए. जिसके चलते राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इन सांसदों से नाखुश हैं. जेपी नड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महासचिव धर्मपाल सिंह से इस अभियान की रिपोर्ट ली है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इन जिलों के सांसदों पर तलवार लटक चुकी है. जिससे आने वाले चुनाव में उनको साइड किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- Maharashtra Politics: “न टायर्ड हूं, ना ही रिटायर्ड, मैं तो फायर हूं..”, अटल जी के इस लाइन से चाचा शरद ने भतीजे अजीत पर किया पलटवार

सांसदों की लापरवाही से नाराज जेपी नड्डा

गौरतलब है कि बीजेपी ने मोदी सरकार कार्यकाल के 9 साल पूरे होने के मौके पर महा जनसंपर्क अभियान शुरू किया था. जिसमें सांसदों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी कि अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में जनसभा कर लोगों को सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे. जिसमें 10 हजार लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन कई जिलों में ये संख्या काफी कम रही. अब जब जेपी नड्डा ने अभियान की रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महासचिव से ली है, तो कार्यक्रम के असफल रहने पर नाराजगी जाहिर की है.

इन जिलों में असफल रहा अभियान

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जिन जिलों में सांसद इस अभियान को सफल नहीं कर पाए हैं उनमें- बहराइच, कन्नौज, नोएडा और हाथरस जिले शामिल हैं. जहां पर सांसदों की लापरवाही उजागर हुई है. हालांकि पार्टी ने एक बार फिर से इन जिलों के सांसदों को मौका दिया है, जिससे वे दोबारा जनसभा करके लोगों की भीड़ जुटा सकें. इसके अलावा संगठन इन कमियों का आकलन भी करेगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read