प्रियंक कनूनगो. (फाइल फोटो)
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर शेयर किए गए पोस्ट/री-पोस्ट के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.
कानूनगो ने लिखा है कि इन पोस्ट्स में बच्चों को राजनीतिक अभियान गतिविधियों में दिखाया गया है, जो न केवल नैतिक रूप से गलत है, बल्कि बच्चों के अधिकारों का भी हनन करता है.
पत्र में कहा गया है कि “आयोग इस दृढ़ मत पर है कि उक्त पोस्ट/री-पोस्ट को तुरंत हटा दिया जाना चाहिए और इस मुद्दे को हल करने के लिए उठाए गए कदमों का विवरण देते हुए एक एक्शन टेकन रिपोर्ट (ATR) 7 दिनों के भीतर आयोग को सौंपा जाना चाहिए.”
बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन
NHRC ने इस मामले को गंभीरता से लिया है, क्योंकि बच्चों को किसी भी राजनीतिक प्रचार में शामिल करना कानून और उनकी सुरक्षा दोनों के खिलाफ माना जाता है. आयोग ने कहा है कि बच्चों को ऐसी गतिविधियों से दूर रखा जाना चाहिए ताकि उनका बचपन और अधिकार सुरक्षित रहे.
आयोग की सख्त चेतावनी
आयोग ने ‘X’ के ग्रीवांसेज ऑफिसर को इस मामले में कार्रवाई करने और समय पर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. यह मामला बच्चों के अधिकारों और उनकी निजता को लेकर उठ रहे महत्वपूर्ण सवालों को उजागर करता है.
इस पत्र और NHRC की सख्ती के बाद अब यह देखना होगा कि ‘X’ और संबंधित पक्ष इस मुद्दे पर क्या कदम उठाते हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.