Bharat Express DD Free Dish

एनआईए की बड़ी कार्रवाई: पंजाब में बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े 15 ठिकानों पर छापेमारी

NIA Raids on Babbar Khalsa International: NIA के निशाने पर अमेरिका में बसे BKI के ऑपरेटिव और गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पास्सियां, उसके सहयोगी शमशेर सिंह शेरा उर्फ हनी, और अन्य अंतरराष्ट्रीय संपर्क थे.

NIA

भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) की गतिविधियों पर लगाम कसते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को पंजाब के 15 ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई पिछले साल दिसंबर में गुरदासपुर जिले के एक थाने पर हुए ग्रेनेड हमले के सिलसिले में की गई.

आज की छापेमारी गुरदासपुर, बटाला, अमृतसर और कपूरथला जिलों में की गई, जिसमें कई संदिग्ध डिजिटल डिवाइस, मोबाइल फोन और दस्तावेज़ बरामद किए गए.

NIA के निशाने पर अमेरिका में बसे BKI के ऑपरेटिव और गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पास्सियां, उसके सहयोगी शमशेर सिंह शेरा उर्फ हनी, और अन्य अंतरराष्ट्रीय संपर्क थे. पाकिस्तान में बैठे BKI के आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का करीबी हैप्पी, पंजाब और हरियाणा के विभिन्न पुलिस थानों पर हाल के दिनों में हुए ग्रेनेड हमलों का मास्टरमाइंड माना जा रहा है.

जांच में सामने आया है कि गुरदासपुर के गणिए के बांगड़ पुलिस स्टेशन पर हुए ग्रेनेड हमले में गिरफ्तार आरोपी ने यह हमला हैप्पी और शमशेर के निर्देशों पर किया था.

एनआईए की जांच के अनुसार, BKI के विदेशों में सक्रिय ऑपरेटिव्स भारत में आतंक फैलाने के लिए साजिश रच रहे थे. इसमें स्थानीय युवाओं की भर्ती, ट्रेनिंग, हथियार और विस्फोटक की सप्लाई, और फंडिंग जैसे कई अहम पहलू शामिल हैं. यह नेटवर्क पाकिस्तान समेत कई देशों में बैठे आतंकियों और उनके साथियों के माध्यम से संचालित हो रहा था, जिसका मकसद भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देना था.

यह मामला RC-07/2025/NIA/DLI के तहत गृह मंत्रालय के निर्देश पर दर्ज किया गया है, और NIA की जांच अब भी जारी है.

यह भी पढिए: पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ के लिए दुश्‍मनों ने खोदी थीं सुरंगें, 22 टनल उजागर हुईं, BSF ने कसा पेंच



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read